मीरा को छोड़ कर सबकी जमानत जब्त
भभुआ (कार्यालय) : सासाराम संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले 11 प्रत्याशियों में भाजपा के छेदी पासवान और कांग्रेस के मीरा कुमार को छोड़ सबकी जमानत जब्त हो गयी. जमानत बचाने के लिए नियमानुकूल पड़े वैध वोट का छट्ठा हिस्सा से एक वोट ज्यादा चाहिए. सासाराम संसदीय सीट पर 832311 वैध वोट पड़े. इसमें जमानत […]
भभुआ (कार्यालय) : सासाराम संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले 11 प्रत्याशियों में भाजपा के छेदी पासवान और कांग्रेस के मीरा कुमार को छोड़ सबकी जमानत जब्त हो गयी. जमानत बचाने के लिए नियमानुकूल पड़े वैध वोट का छट्ठा हिस्सा से एक वोट ज्यादा चाहिए. सासाराम संसदीय सीट पर 832311 वैध वोट पड़े. इसमें जमानत बचाने के लिए न्यूनतम 138719 मत चाहिए था.
सासाराम सीट पर खड़े 11 प्रत्याशियों में केवल दो प्रत्याशी छेदी पासवान को 3,66,087 और मीरा कुमार को 3,02,760 मत मिले. इन्हें छोड़ कर किसी दल को जमानत बचाने के लिए न्यूनतम 1,38,719 मत नहीं मिले. जदयू के केपी रम्मैया को 93,310, बसपा के बालेश्वर भारती को 31,528 व आम आदमी पार्टी गीता आर्या को 11005 मत मिले है. वहीं, बाकी छह उम्मीदवारों को इससे भी कम मत मिले.