गुरुजी नहीं बता पाये आंटी व हसबैंड की स्पेलिंग, एचएम को शोकॉज

पुसौली : गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत प्राथमिक विद्यालय घरी का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां कई कमियां सामने आयीं. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि सबसे पहले स्कूली बच्चों के कमरे में निरीक्षण करने पहुंचे. वहां शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा रहे थे. ब्लैक बोर्ड पर स्कूल के गुरुजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:18 AM

पुसौली : गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत प्राथमिक विद्यालय घरी का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां कई कमियां सामने आयीं. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि सबसे पहले स्कूली बच्चों के कमरे में निरीक्षण करने पहुंचे. वहां शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा रहे थे. ब्लैक बोर्ड पर स्कूल के गुरुजी आंटी और हसबैंड की स्पेलिंग गलत लिखे हुए थे. इस मामले को लेकर हेडमास्टर से शो कॉज किया गया है.

इसके अलावे विद्यालय में कई कमियां दिखीं. बच्चों के पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, एमडीएम का मेनू नहीं लिखा हुआ था. विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम थी. सभी मामले को लेकर एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि, इसी के साथ में नटेया उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां ताला लटका था. इस मामले को लेकर सीएस से जानकारी ली गयी है कि किस एएनएम की ड्यूटी है. उसपर कार्रवाई की जायेगी.

नटेया के मंदिर के पास नहीं होगा बालू खनन
जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत सहित कुदरा सीओ चंद्रशेखर सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप ठाकुर बालू घाट के जांच के लिए नटेया पहुंचे थे. उन्होंने बालू निकासी के घाट का निरीक्षण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद आदेश दिया गया कि काली स्थान के पास कब्रिस्तान है. वहां से लेकर बहुआरा डैम तक बालू उठाव नहीं होगा. गांव वाले हो या ठेकेदार किसी द्वारा बालू की निकासी नहीं करना है. जबकि, मंदिर के पश्चिम बालू की निकासी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version