जेसीबी मशीन डाल रही मनरेगा मजदूरों के हक पर डाका

चैनपुर पंचायत में कराया जा रहा जेसीबी से काम चैनपुर : देश की गरीबों को रोजगार देने की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना मनरेगा में लूट और भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. इस योजना में लूट का सबसे बड़ा केंद्र चैनपुर प्रखंड की चैनपुर पंचायत बना हुआ है. यहां की मुखिया नुसरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:44 AM

चैनपुर पंचायत में कराया जा रहा जेसीबी से काम

चैनपुर : देश की गरीबों को रोजगार देने की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना मनरेगा में लूट और भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. इस योजना में लूट का सबसे बड़ा केंद्र चैनपुर प्रखंड की चैनपुर पंचायत बना हुआ है. यहां की मुखिया नुसरत परवीन द्वारा मनरेगा के तहत किये जानेवाले कार्य में गांव के मनरेगा मजदूरों से कराने के बजाय जेसीबी मशीन लगाकर करवाया जा रहा है. लोगों के मुताबिक इस संबंध में तमाम अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गयी है. इस मामले में प्रशासनिक उदासीनता का आलम यह है कि काम रुकवाना तो दूर, जांच तक नहीं की गयी और जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. यहां मनरेगा में काम करनेवाले मजदूरों के नाम का प्रयोग कर गरीबों को रोजगार के लाभ से वंचित कर दिया गया है. पंचायत में जेसीबी से कार्य करा कर मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है.
इस धांधली के क्रम में रविवार को एक नया ही मामला प्रकाश में आया. चैनपुर बाजार में स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा से कराया जा रहा है. जहां मनरेगा के नाम आता है वहां मजदूर की छवि अपने आप सामने आ जाती है. लेकिन, चैनपुर में मनरेगा के नाम आते ही आंखों के सामने जेसीबी नाचने लगती है. लोगों का कहना है कि मुखिया पति अख्तर परवेज द्वारा मनरेगा की सभी योजनाओं में धांधली की जाती है. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लड्डू अंसारी ने बताया कि मुखिया पति द्वारा रोजगार सेवक से मिलीभगत से मनरेगा के तहत होने वाले कामों को फर्जी बिल और दस्तावेज दिखा कर लाखों का गबन किया जा रहा है. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी है. लेकिन, अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
इस संबंध में जब रोजगार सेवक संजय शर्मा से बात की गयी, तो उन्होंने ऐसी किसी योजना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version