पानी की समस्या को लेकर ताला गांव के लोगों ने जाम की सड़क

जिला प्रशासन के खिलाफ तीन घंटे तक किया प्रदर्शन पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर हटाया जाम गांव में बिजली, पानी, सड़क है मुख्य समस्या समस्याएं जल्द दूर नहीं करने पर एक जून को फिर सड़क जाम करने की दी चेतावनी अधौरा : प्रखंड के ताला गांव के लोगों ने बुधवार को भीषण गर्मी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:44 AM

जिला प्रशासन के खिलाफ तीन घंटे तक किया प्रदर्शन

पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर हटाया जाम
गांव में बिजली, पानी, सड़क है मुख्य समस्या
समस्याएं जल्द दूर नहीं करने पर एक जून को फिर सड़क जाम करने की दी चेतावनी
अधौरा : प्रखंड के ताला गांव के लोगों ने बुधवार को भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल पाने के कारण भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य सड़क पर ग्रामीण पेयजल संकट की समस्या को समाधान कराने के लिए तीन घंटे तक डटे रहे. ग्रामीण नीरज कुमार, सोनू यादव, मो आरिफ, राजेश राम सहित अन्य ने बताया कि ताला गांव में 200 घर हैं और 12 चापाकल हैं. लेकिन, दो चापाकल को छोड़कर सभी चापाकल बंद पड़े हैं. महादलित टोला में सबमर्सिबल है,
जिसके बनाने के दौरान कुछ हिस्सा नीचे गिर गया. इसके कारण मिनी जलापूर्ति योजना बंद है. अगर मिनी जलापूर्ति योजना चालू हो जाये, तो लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस गांव में नेटवर्क की व्यवस्था नहीं है. सोलर प्लांट के लिए लिए 20 मेगावाट की मशीन बैठायी गयी है. लेकिन, इस गांव में सिर्फ तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है. उपस्वास्थ्य केंद्र में कभी डॉक्टर नहीं बैठते हैं.
इन सभी समस्याओं को समाधान एक जून तक नहीं किया गया, तो एक बार फिर सड़क को जाम करना पड़ेगा. सड़क जाम को हटाने के लिए जमादार टुनटुन राम पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाते हुए सड़क जाम से हटाया. सड़क जाम के दौरान दोनों तरफ लंबी लाइन लगी हुई थी. तीन घंटे तक लोग जाम से परेशान रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर डिब्बा, बाल्टी, मिट्टी का घड़ा, हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी के एसडीओ ने बताया कि गांव में चापाकल की मरम्मत करा दी गयी है. मिनी प्लांट योजना जो खराब है, उसे जल्द ही चालू कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version