22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतरी से भभुआ-मोहनिया पथ तक बनेगी बाइपास सड़क

भभुआ : राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग द्वारा जिले के भभुआ-चैनपुर पथ पर स्थित बेतरी गांव से भभुआ-मोहनिया पथ तक बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसका प्रस्ताव राष्ट्रीय राजपथ मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है. बाइपास रोड निर्माण के बाद जिला मुख्यालय को टच किये बगैर बड़े वाहन सरपट उत्तरप्रदेश और बंगाल की ओर […]

भभुआ : राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग द्वारा जिले के भभुआ-चैनपुर पथ पर स्थित बेतरी गांव से भभुआ-मोहनिया पथ तक बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसका प्रस्ताव राष्ट्रीय राजपथ मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है. बाइपास रोड निर्माण के बाद जिला मुख्यालय को टच किये बगैर बड़े वाहन सरपट उत्तरप्रदेश और बंगाल की ओर निकल जायेंगे. वहीं, इससे भभुआ शहर को बड़े वाहनों के जाम से भी निजात मिल जायेगी.

गौरतलब है कि भभुआ शहर को छोड़ कर मोहनिया-भभुआ पथ से रोहतास जाने के लिये और कुदरा-भभुआ पथ से उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिये बड़े वाहनों के निकलने के लिये शहर के सोनहन बस पड़ाव से लेकर कैमूर स्तंभ तक पूर्व में बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन, चांद-भभुआ पथ से बंगाल और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले बड़े वाहनों तथा मोहनिया-भभुआ पथ से होकर उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को शहर के मुख्य चौराहे जयप्रकाश चौक और पटेल चौक से होकर ही निकलना पड़ता है.
इसके कारण आये दिन इन दोनों चौकों सहित शहर का कचहरी पथ जाम का शिकार बन जाता है, जो शहरवासियों को लिये भारी परेशानी का सबब बना हुआ है. लेकिन अब राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग द्वारा शहर को इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिये भभुआ-चांद पथ पर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर पश्चिम बेतरी गांव के पास से तथा भभुआ-मोहनिया पथ पर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर उत्तर मंडलकारा के पहले बाइपास रोड का निर्माण कराया जायेगा. इससे शहर को बिना टच किये बड़े वाहन सरपट निकल सकेंगे और शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी.
इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च पथ औरंगाबाद के सहायक अभियंता राजनरायण साहु ने बताया कि इस बाइपास रोड का प्रस्ताव राष्ट्रीय उच्च पथ मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है. यह बाइपास रोड सात किलोमीटर लंबा बनाया जायेगा, जो बेतरी गांव से दतियांव, ईशरपुरा और सिकठी मौजा होते हुए सिकठी और अखलासपुर गांव के बीच से मंडलकारा के समीप भभुआ-मोहनिया पथ पर निकलेगा. जैसे ही इस प्रस्ताव को सरकार की स्वीकृति मिल जायेगी, वैसे ही बाइपास पथ के निर्माण की अगली प्रक्रिया को आरंभ करा दिया जायेगा.
यूपी से ले बंगाल तक सरपट दौड़ेंगे बड़े वाहन
भभुआ शहर को वाहनों के जाम से मिलेगी निजात
बाइपास रोड सात किमी लंबा बनाया जायेगा स्वीकृति मिलने पर शुरू होगी आगे की प्रक्रिया
बाइपास पथ निर्माण के साथ ही खुलेगा औद्योगिक विकास का नया दरवाजा
बेतरी से निकल कर भभुआ-मोहनिया पथ पर मंडलकारा के समीप निकलने वाले बाइपास पथ का निर्माण करा लिया जाता है, तो जिले में औद्योगिक विकास का एक नया दरवाजा भी खुल जायेगा. गौरतलब है कि कैमूर जिले में अब तक औद्योगिक विकास की प्रगति बहुत उल्लेखनीय नहीं रही है. मिला-जुला कर इको सीमेंट, रुचि सोया जैसे कुछ वृहद उद्योगों का ही नाम गिनाया जा सकता है. बाकी मंझोले व लघु उद्योगों की भी संख्या कम है.
उद्योगों के नाम पर चावल मिलों की संख्या ही संतोषजनक कही जा सकती है. क्योंकि, औद्योगिक विकास नहीं पनपने का कारण जिले के कुछ हिस्सों में ही आधारभूत सरंचना बिजली, पानी, सड़क की सुविधा उपलब्ध होना भी रहा है. यह आधारभूत संरचना अब तक मुख्य रूप से जिले के मोहनिया अनुमंडल के एनएच पर ही बेहतर स्थिति में कहा जा सकता है. इसलिए उद्योग लगाने को लेकर उद्योगपतियों का रुझान अब तक जिले का मोहनिया अनुमंडल ही रहा है.
ऐसे में जैसे ही बेतरी बाइपास सड़क का निर्माण करा लिया जाता है, तो वैसे ही जिले में औद्योगिक विकास के एक बड़े हब की भभुआ अनुमंडल में भी अस्तित्व में आने की संभावना प्रबल हो जायेगी. क्योंकि, सात किलोमीटर लंबा यह पथ बेतरी के पास सुअरा बायें केनाल को पार कर के इशरपुरा मौजा में सुअरा नदी को पार करते हुए फिर सुअरा दायें केनाल को भी पास करते हुए जहां पर्याप्त पानी की सुविधा उद्योगों के इर्द-गिर्द मुहैया करायेगा. वहीं, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी का जिला हेडक्वाटर मुख्यालय में होने से बिजली की भी बेहतर सुविधा उद्योगपतियों को उपलब्ध हो सकेगी. तय है ऐसे में उद्योगपतियों का रुझान इस बाइपास पथ के इर्द-गिर्द उद्योग लगाने के लिये बढ़ेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel