रामपुर में गली विवाद में मारपीट और फायरिंग

पीड़ित ने 50 हजार रुपये व एक लाख के गहने लूटने का दिया आवेदन भभुआ सदर : गुरुवार शाम भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गली के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर गली में अवैध निर्माण करने से रोकने पर कट्टा से फायरिंग करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 4:13 AM

पीड़ित ने 50 हजार रुपये व एक लाख के गहने लूटने का दिया आवेदन

भभुआ सदर : गुरुवार शाम भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गली के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर गली में अवैध निर्माण करने से रोकने पर कट्टा से फायरिंग करते हुए मारपीट कर 50 हजार नकद समेत एक लाख का गहना छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह के बेटे राम गोविंद सिंह ने गांव के ही लाल बहादुर सिंह के बेटे परशुराम सिंह, विष्णु दयाल सिंह व उनके बेटे चंदन सिंह और परशुराम सिंह के बेटे राहुल सिंह पर कट्टा दिखा कर मारपीट करने व घर में घुस कर बक्सा सहित 50 हजार रुपये और एक लाख के सोने के गहने लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया है.
थाने को दिये गये आवेदन में पीड़ित राम गोविंद सिंह ने बताया है कि बुधवार को गांव के ही परशुराम सिंह द्वारा मुख्य गली को बंद कर अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसकी शिकायत जब उन्होंने भभुआ थाने में की, तो पुलिस ने गुरुवार को गांव पहुंच कर डांट फटकार लगाते हुए उनका काम बंद करा दिया. इसके बाद परशुराम सिंह हाथ में कट्टा लेकर फायरिंग करते हुए उन्हें और उनके नाती को खदेड़ दिया. उन्होंने आवेदन में बताया है कि गुरुवार शाम करीब छह बजे सभी लोग उसके पुश्तैनी घर में घुस कर घर में रखे 50 हजार नकद व एक लाख के गहने कट्टे के बल पर ले गये और धमकी देते हुए कहा कि इसकी शिकायत थाने में करोगे, तो तुम्हारे नाती को अगवा कर लिया जायेगा. पीड़ित ने भभुआ थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आवेदन पर जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version