profilePicture

पुलिस ने मसही गांव के तीन युवकों को लिया हिरासत में

वीडियो में जबर्दस्ती करते दिखायी दे रहे हैं सात युवकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, बड़े लोग ही कर रहे टिप्पणीआजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्लमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 1:53 AM

वीडियो में जबर्दस्ती करते दिखायी दे रहे हैं सात युवक

सीता पर टिप्पणी को ले यूपी के डिप्टी सीएम पर केस
डुमरा कोर्ट : मां सीता पर टिप्पणी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सरोज कुमारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है.
श्री सिंह ने मीडिया में चली खबर को मुकदमे का आधार बनाया है. उन्होंने कहा है कि एक जून को यूपी में कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से जगत जननी मां सीता के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि सीता जी का जन्म हुआ तो घड़े से था. उस समय टेस्ट ट्यूब या कोई न कोई प्रोजेक्ट रहा होगा, जिस प्रकार घड़े के अंदर से बेबी निकली और सीता बन गयी. ये कोई न कोई टेक्नोलॉजी है, जो आज का टेस्ट ट्यूब बेबी है.
सीता पर टिप्पणी…
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को त्रेता युग के रावण से तुलना कर हिंदू धर्म की आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है. मालूम हो कि श्री सिंह भगवान श्रीराम पर न्यायालय में मुकदमा को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version