सिनेमा हॉल में बदमाशों ने जीजा-साली को धुना

सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस, पर बदमाश हो चुके थे फरार भभुआ सदर : सोमवार को पत्नी को एमए की परीक्षा दिलाने आये और पत्नी को परीक्षा हॉल में बैठा साली के साथ सिनेमा देखने गये एक युवक को कुछ बदमाश युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 5:41 AM

सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस, पर बदमाश हो चुके थे फरार

भभुआ सदर : सोमवार को पत्नी को एमए की परीक्षा दिलाने आये और पत्नी को परीक्षा हॉल में बैठा साली के साथ सिनेमा देखने गये एक युवक को कुछ बदमाश युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान जब साली जीजा को बचाने आयी, तो बदमाश और नशे में रहे युवकों द्वारा उसके साथ भी छेड़खानी करते हुए मारपीट की गयी और बाइक पर सवार होकर सुवरन नदी की ओर भाग निकले. हालांकि, सिनेमा हॉल में युवक और युवती के साथ मारपीट की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गयी थी. लेकिन, तीन की संख्या में रहे बदमाश वहां से तब तक भाग चुके थे. मारपीट की यह घटना सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिन की बतायी जाती है. सिनेमा हॉल में बदमाश युवकों द्वारा मारपीट का शिकार हुआ घायल युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के मुगलपुरा निवासी इसराइल अहमद का बेटा सरफराज अहमद बताया जाता है.
घटना के बारे में युवक ने बताया है कि वह अपनी पत्नी को भभुआ शहीद संजय सिंह कॉलेज में एमए का एग्जाम दिलाने अपनी साली के साथ आया था. पत्नी को एक्जाम हॉल में बैठाने के बाद वह और उनकी साली टाइम पास करने के लिए शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने चले गये. युवती ने आरोप लगाया कि जब वह पिक्चर देखने हॉल में प्रवेश कर रही थी तो उसके बगल में बैठे कुछ बदमाश उस पर छींटाकशी करते हुए छेड़खानी करने लगे. इस पर जब उसके जीजा सरफराज ने इसका विरोध किया, तो सभी बदमाश मारने-पीटने लगे. इस बीच जब वह उसका बचाव करने लगी, तो बदमाशों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने युवक को इतना पीटा था कि उसका पूरा चेहरा ही सूज गया था. इस मामले में पिटाई से घायल हुए युवक ने बदमाशों की पहचान नहीं करने की वजह से एफआइआर दर्ज कराने से इन्कार कर दिया गया. इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि इस मामले में पुलिस सभी बदमाश युवकों की पहचान करा रही है. पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version