भगवानपुर दोहरे हत्याकांड के अारोपित ने किया सरेंडर
भभुआ कोर्ट : विगत 29 मई को भगवानपुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपित छोटकन पांडेय उर्फ पांडा ने मंगलवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने एसीजेएम पांच प्रभात कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. गौरतलब है कि […]
भभुआ कोर्ट : विगत 29 मई को भगवानपुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपित छोटकन पांडेय उर्फ पांडा ने मंगलवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने एसीजेएम पांच प्रभात कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. गौरतलब है कि पिछले 29 मई की रात छोटकन पांडेय
भगवानपुर दोहरे हत्याकांड…
उर्फ पांडा ने अपने ही भाई रामचंद्र पांडेय व पड़ोसी जुड़ावन साह की गंड़ासे से काट कर हत्या कर दी थी. साथ ही भौजाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित होकर पांडा की तलाश में जुटे हुए थे. इस बीच, शनिवार को जिस गंड़ासे से घटना को अंजाम दिया गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को छोटकन उर्फ पांडा ने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया.