profilePicture

ताड़ी बेचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जनभर लोग घायल

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से अखलासपुर स्टैंड से अखलासपुर मड़ई तक मची रही अफरातफरीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:36 AM

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से अखलासपुर स्टैंड से अखलासपुर मड़ई तक मची रही अफरातफरी

भभुआ सदर : बुधवार को बबुरा गांव से पहले अखलासपुर मड़ई के समीप बने घर के पास ताड़ी बिकवाने से मना करने पर दो पक्ष दिन के लगभग 12 बजे आमने-सामने हो गये और दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट व ईंट पत्थर चलाने से अधिकतर लोग घायल हो गये. मारपीट की घटना देख ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद झगड़े को शांत कराया. घटना के बाद दोनों पक्ष खून से लहूलुहान होकर एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे. जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां भर्ती कर सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में पहले पक्ष में स्वर्गीय मोतीलाल बिंद की पत्नी पार्वती देवी व बेटा राजकुमार बिंद, विपिन बिंद, जयप्रकाश बिंद, संजय बिंद का बेटा विकास कुमार व एक अन्य बताये जाते हैं. वहीं दूसरे पक्ष में घायल रामधारी बिंद की पत्नी अलियारी देवी, उसका बेट रामू बिंद, सुनील बिंद व परशुराम बिंद की पत्नी कौशल्या देवी एवं प्रमोद बिंद की पत्नी सोनी देवी बताये जाते हैं.
इस घटना के बारे में पता चला है कि दोनों के घर के पास कई ताड़ के पेड़ है. जिन्हें रामधारी बिंद द्वारा ताड़ी उतार कर बेचने के लिए दूसरे को भाड़े पर दे दिया गया है. वहीं जो व्यक्ति ताड़ के पेड़ को भाड़े पर लेकर ताड़ी उतारता है. वह घर के सामने ही नशेड़ियों को बैठा कर ताड़ी पिलाता है. पहले पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि ताड़ी पीने के दौरान नशेड़ी उनके घर के लोगों के साथ नशे में गाली गलौज करते है. जिससे उन लोगों को परेशानी होती है. इसी बात को लेकर जब वहां ताड़ी बेचने से मना किया गया, तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट के सबसे अधिक चोट घर में रहनेवाली बुजुर्ग महिलाओं को आयी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है. वही इस मामले में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग आवेदन दिये हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version