11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाया आरोप- पुलिस करती है ओवरलोडेड बालू ट्रकों से वसूली

मोहनिया शहर : कौड़ीराम गांव के पास गुरुवार को उक्त घटना के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर परवार चढ़ा कि बिना सोचे समझे पुलिस पर फूट पड़े और उपद्रवी पुलिस पर पथराव कर दिया. लोगों का आरोप था कि पुलिस हमेशा ओवरलोडेड बालू के ट्रकों से वसूली करती है. सड़क के किनारे ही बालू […]

मोहनिया शहर : कौड़ीराम गांव के पास गुरुवार को उक्त घटना के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर परवार चढ़ा कि बिना सोचे समझे पुलिस पर फूट पड़े और उपद्रवी पुलिस पर पथराव कर दिया. लोगों का आरोप था कि पुलिस हमेशा ओवरलोडेड बालू के ट्रकों से वसूली करती है. सड़क के किनारे ही बालू वाहन खड़ा होने से हमेशा दुर्घटना होते रहती है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है. वहीं उपद्रव को देखते हुए पुलिस द्वारा 30-35 राउंड हवाई फायरिंग की गयी. जिसमें उक्त गांव के ही एक युवक को पैर के अंगुली में छर्रा लग गया.

जिसे स्थानीय अस्पताल में ही इलाज कराया गया. युवक उक्त गांव के विजय मल के पुत्र हिमांशु बताया जाता है. वहीं सड़क के किनारे खड़े एक मैजिक वाहन के शीशे भी फायरिंग में फूट गये. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा फायरिंग के दौरान आसपास के लोगों में भय हो गया था जबकि, ट्रक चालक वाहन के अंदर भाग गये. उपद्रवी भी फायरिंग के बाद गांव में भाग गये. इस मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह द्वारा फायरिंग किये जाने की बात से इनकार किया गया लेकिन, एसडीओ शिवकुमार राउत ने कहा कि उपद्रवियों द्वारा ही फायरिंग की गयी. पुलिस ने फायरिंग नहीं की.

मीडिया कर्मियों को भी उपद्रवियों ने बनाया निशाना
कौड़ीराम के पास सड़क दुर्घटना में एक छात्र के मौत के बाद सड़क जाम व उपद्रव के मामले को न्यूज कवर करने पहुंचे कई मीडिया कर्मियों को उपद्रवियों द्वारा निशाना बनाया गया. पत्थर से हमला करने के अलावा काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे नाराज मीडिया कर्मियों ने एसडीओ व डीएसपी से इसकी शिकायत की. जिसमें कहा गया कि चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
मृतक के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
कौड़ीराम गांव निवासी बाबूलाल के 12 वर्षीय पुत्र दीपक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सहायता राशि मिलेगी. मिली जानकारी के अनुसार, कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार तो पारिवारिक लाभ के तौर पर 20 हजार रुपये मिलेंगे. इस संबंध में बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि जो भी नियम के अनुसार सहायता दिया जाना का प्रावधान है. दिया जायेगा.
गिरफ्तार ट्रक चालक जायेगा जेल
मोहनिया के कौड़ीराम गांव के समीप गुरुवार की हुई सड़क दुर्घटना में छात्र के मौत के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक शिवसागर थाना मोहनिया निवासी अरुण दुबे को पकड़ कर पहले पिटाई की. बाद में पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में कर थाना ले गयी. जहां गिरफ्तार चालक को जेल भेजा जायेगा. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु शरण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने देर शाम तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी. बालू लदे ट्रक UP67AT1455 को जब्त कर लिया गया है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. उपद्रवियों की पहचान करके उनके ऊपर नामजद प्राथमिकी करने का आदेश दिया गया है. साथ ही मोहनिया एसडीओ एवं एसडीपीओ से संयुक्त जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर में देने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर एक ठोस कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में किसी को भी बख्सा नहीं जायेगा.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि पुलिस पर पथराव एवं मारपीट करनेवाले लोगों की पहचान की जा रही है. उन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें