कल होगा प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी करने की तिथि
Advertisement
जांच में नामांकित प्रत्याशी पास, एक निर्विरोध हुईं
कल होगा प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी करने की तिथि भभुआ शहर : गुरूवार को पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकित किये गये प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सदर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में किया गया. जिसमें सभी नामांकित प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये है. स्क्रूटनी में छह सरपंच पद से आठ वार्ड […]
भभुआ शहर : गुरूवार को पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकित किये गये प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सदर प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में किया गया. जिसमें सभी नामांकित प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये है. स्क्रूटनी में छह सरपंच पद से आठ वार्ड सदस्य पद से प्रत्याशी पास हो गये है. इनका नामांकन पत्र में कोई गलती नहीं पायी गयी है. पंचायत उपचुनाव में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य पद नामांकन में बेतरी पांच वार्ड सदस्य पद के लिए नजीया बीबी ने अंतिम दिन बुधवार को नामांकन का पर्चा भरा.
जो निर्विरोध वार्ड सदस्य पद के निर्वाचित हुई. गौरतलब है कि 14 से 20 जून तक हुए वार्ड सदस्य व सरपंच पद के नामांकन में डुमरैठ पंचायत से सरपंच पद के छह व वार्ड सदस्य पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल व स्क्रूटनी के बाद उपचुनाव के मैदान में अपना अपना दांव पेंच आजमाने की कोशिश कर रहे है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी राणा प्रताप ने बताया कि डुमरैठ पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए पंचम देवी, कृष्णावती देवी, नवरंगी देवी,नीलम देवी, ज्योती सिंह, तेतरी देवी कुल छह महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही है. वही विभिन्न पंचायत के गांव के वार्ड सदस्य पद से कुल आठ वार्ड सदस्य मैदान में खड़ा है.
कैथी वार्ड छह से चंदा देवी, उमरावती देवी, लक्ष्मीना देवी, पार्वती देवी, मनिहारी वार्ड 11 से मनोज कुमार शर्मा, रामाशीष राय, कुड़ासन वार्ड 1 के लिए सुनिल कुमार, यमुना प्रसाद ने नामांकन के लिए पर्चा भरा है. अपना अपना ताल उपचुनाव के मैदान में ठोकने लगे है.
कल है नाम वापसी की तिथि
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि सदर प्रखंड मुख्यालय का बहुउद्देश्यीय भवन में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्कूटनी की गयी. जिसमें सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है. वही बेतरी 5 के वार्ड सदस्य नाजिया बीबी निर्विरोध हो गयी है. कल यानी शनिवार ,23 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रत्याशी चाहे तो अपना नाम वापस ले सकते है. 8 जुलाई को मतदान और 10 जुलाई को मतगणना का तिथि निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement