अभियुक्तों की गिरफ्तारी में रुचि नहीं ले रही पुलिस
पुलिस महानिरीक्षक ने लिया संज्ञान, एसपी को निर्देश जारी भभुआ : जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कैमूर पुलिस द्वारा गंभीरता से रुचि नहीं ली जा रही है. इस आलोक में पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र द्वारा संज्ञान लेते हुए एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन को कार्रवाई करने का निर्देश […]
पुलिस महानिरीक्षक ने लिया संज्ञान, एसपी को निर्देश जारी
भभुआ : जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कैमूर पुलिस द्वारा गंभीरता से रुचि नहीं ली जा रही है. इस आलोक में पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र द्वारा संज्ञान लेते हुए एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र द्वारा 22 जून को विभिन्न जिलों के खैरियत प्रतिवेदनों की समीक्षा की गयी थी. समीक्षा में पाया गया कि कैमूर जिले से चार वांछित अभियुक्तों की ही गिरफ्तारी की गयी है.
इसे आपेक्षित प्रदर्शन नहीं बताते हुए एसपी को लिखा गया कि ऐसा प्रतित होता है कि वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस द्वारा गंभीरता से रुचि नहीं ली जा रही है, जो काफी खेदजनक है. पुलिस महानिरीक्षक के पत्र के आलोक में एसपी द्वारा जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पत्र लिख कर गिरफ्तारी के बिंदु पर विशेष रूप से रुचि लेकर विभिन्न केसों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के आलोक में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने के आरोप लगाते हुए आये दिन पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक के यहां आवेदन दिया जाता रहा है.