22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ : लोग अपने खर्च पर करते हैं मुहल्ले में उजाला

घर के बाहर बिना रोशनी किये नहीं होता है गुजारा भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर छह की ढाई हजार की आबादी शहर में रहते हुए भी शहरी परिवेश से अलग हैं. यहां सकरी गलियां और नाली की समस्या तो है ही, ऊपर से नगर पर्षद द्वारा प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं किये जाने […]

घर के बाहर बिना रोशनी किये नहीं होता है गुजारा
भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर छह की ढाई हजार की आबादी शहर में रहते हुए भी शहरी परिवेश से अलग हैं. यहां सकरी गलियां और नाली की समस्या तो है ही, ऊपर से नगर पर्षद द्वारा प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से वार्ड के लोग की शाम अंधेरे में कटती है. वह तो भला हो कि लोग खुद के भरोसे प्रकाश की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.
अगर नगर पर्षद और अपने पार्षद के वादों के भरोसे रहते, तो शाम ढलने के बाद या तो लोग अंधेरी व सकरी गलियों में शाम अंधेरे में बिताने को मजबूर रहते. इस वार्ड के बगल से ही रणविजय चौक से सीवों तक गहरी नहर गुजरी है. इस पर सुरक्षा दीवार नहीं रहने के चलते अक्सर लोगों को खास कर स्कूल कोचिंग जानेवाले छात्र-छात्राओं को शाम ढलने के बाद गिरने का भय बना रहता है.
वार्ड के रहनेवाले राजेंद्र सिंह, मनीष पांडेय, प्रदीप कुमार सहित कई लोगों का कहना था कि कई बार पार्षद से मुहल्ले में लाइट लगाने को कहा गया. लेकिन, उनका बस एक ही कहना रहता है कि नप से नहीं अब सरकार के ओर से ही बल्ब लगाये जाने हैं.
इसलिए नगर पर्षद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वैसे इस वार्ड में वन विभाग के पास से नहर कॉलोनी डीएम आवास तक एलइडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है. क्योंकि, नहर कॉलोनी के ही गेस्ट हाउस डीएम का आवास है और उसके चलते वह सड़क साफ सफाई और प्रकाश के चलते एकदम चकाचक रहती है. लेकिन, वार्ड के अन्य मुहल्लों में अंधेरा कायम रहता है. वैसे इन जगहों पर पहले से लगे अधिकतर, एलइडी और सीएफएल भी मरम्मत के अभाव में खराब होने लगे हैं.
लेकिन, वार्ड के पटेल नगर, जमुआंव कॉलोनी, नहर कॉलोनी आदि जगहों पर तो कहीं-कहीं लाइट्स लगे हैं. लेकिन, उनमें भी अधिकतर खराब. हालांकि, इसमें नप की गलती इतनी भर है कि वह अपने बजट से शहर में लाइट्स लगवाने का कार्य नहीं करा रही है. बाकी, तो सरकार ने खुद ही इस पर रोक लगा रखा है और नगर विकास विभाग अपने स्तर से स्वयं एजेंसी चयनित कर शहर में लाइट्स लगवाने का कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें