घर में लगी आग, घरेलू सामान जल कर खाक
कर्मनाशा/ दुर्गावती : सखेलीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से सरूज साह के घर में आग लग गयी. परिणाम स्वरूप घर में रखा चावल, गेहूं, बिस्तर, मशीन व पशु का चारा जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, जिस तरह से घर में आग लगी लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर […]
कर्मनाशा/ दुर्गावती : सखेलीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से सरूज साह के घर में आग लग गयी. परिणाम स्वरूप घर में रखा चावल, गेहूं, बिस्तर, मशीन व पशु का चारा जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, जिस तरह से घर में आग लगी लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.
नहीं तो आग की चपेट में अगल-बगल के घर भी आ सकते थे. इससे ग्रामीणों का भारी नुकसान हो सकता था. लेकिन, जिधर से लोगों को सूचना मिली उधर से ही घटनास्थल की ओर लोग दौड़ पड़े और अपने निजी संसाधन से आग पर काबू पा लिया. लेकिन सरूज साह का सारा सामान जल कर राख हो गया. इस मामले में सरूज साह ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. युवा राजद नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू ने सीओ से तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की है.