17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : बालू लदे ट्रक को छुड़ाने आये चार इंट्री माफिया गिरफ्तार

मोहनिया शहर(कैमूर) : कैमूर जिले के मोहनिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को ओवरलोड बालू लदे वाहनों की जांच के दौरान मोहनिया चेकपोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा. इसके बाद ट्रक को छुड़ाने के लिए पहुंचे चालक सहित चार इंट्री माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इंट्री माफियाओं की एक ब्रेजा […]

मोहनिया शहर(कैमूर) : कैमूर जिले के मोहनिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को ओवरलोड बालू लदे वाहनों की जांच के दौरान मोहनिया चेकपोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा.
इसके बाद ट्रक को छुड़ाने के लिए पहुंचे चालक सहित चार इंट्री माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इंट्री माफियाओं की एक ब्रेजा कार जब्त कर उनसे एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किये हैं. गिरफ्तार ट्रक का चालक सहित सभी इंट्रीमाफिया यूपी के निवासी हैं.
इनमें आजमगढ़ जिले के हरिवंश यादव का पुत्र रामेश्वर यादव, आजमगढ़ के लखनपुर निवासी प्रह्लाद यादव का पुत्र दिनेश यादव, आजमगढ़ निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार एवं ट्रक का चालक आंबेडकर नगर निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र विपिन यादव शामिल हैं.
मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में ओवरलोड वाहनों की जांच मोहनिया चेकपोस्ट पर की जा रही थी. इस दौरान एक ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक UP50BT-8418 डेहरी से वाराणसी की ओर जा रहा था.
उसे ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा गया. ट्रक के पकड़े जाने के बाद पीछे से बिना नंबर प्लेट की एक ब्रेजा कार से तीन लोग पुलिस जीप के पास आये और पकड़े गये ट्रक को छुड़ाने के लिए हर हथकंडे अपनाने लगे. इस दौरान ट्रक छुड़ाने को लेकर पुलिस को तंग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक सहित ब्रेजा में सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जब कार की जांच की गयी, तो उसमें से एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किये गये. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और बालू लदे ट्रक एवं ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद बालू लदे ट्रक के चालान की जांच के लिए खनन विभाग को बुलाया गया है. आरोपितों को जेल भेजने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें