एक युवती ने दूसरी का बनाया फेक अकाउंट
Advertisement
फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर आपस में भिड़े दो परिवार, जमकर हुई मारपीट
एक युवती ने दूसरी का बनाया फेक अकाउंट पुसौली (कैमूर) : एक युवती द्वारा दूसरी युवती का फेक फेसबुक अकाउंट बना कर आपत्तिजनक कमेंट करने पर दोनों के परिजनों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की […]
पुसौली (कैमूर) : एक युवती द्वारा दूसरी युवती का फेक फेसबुक अकाउंट बना कर आपत्तिजनक कमेंट करने पर दोनों के परिजनों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के पुसौली थाना क्षेत्र के भेलमा गांव की एक युवती ने गुरुवार की शाम गांव की ही एक अन्य युवती के फोटो एवं नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बना कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस मामले में जब आरोपित युवती के घर दूसरी युवती के भाई व दादी शिकायत करने गये, तो उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया.
दोनों का इलाज कुदरा के पीएचसी में किया गया. इस मामले को लेकर कुदरा थाने में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी गांव की जीरा देवी ने दर्ज करायी, जिसमें बताया गया है कि मेरा परिवार प्रतिष्ठित है. मेरी प्रतिष्ठा का हनन करने के लिए रामप्यारे सिंह की पुत्री ने फेसबुक पर मेरी नतिनी की तस्वीर व चांदनी के नाम से फेक आईडी बना कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसकी जानकारी उनके आस-पास रहनेवाले व रिश्तेदारों ने दी. इस पर मैं अपने नाती शुभम के साथ रामप्यारे के घर गुरुवार की शाम में गयी और फेसबुक कमेंट को डिलीट करने के लिए कही. इसके बाद वे लोग उलटे नाराजगी जाहिर करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें शुभम का सिर फट गया और उसके हाथ में चोट आयी है. दोनों का इलाज पीएचसी कुदरा में किया गया.
इस मामले को लेकर जीरा देवी ने रामप्यारे सिंह, हनुमान सिंह, प्रिंस सिंह, कंचन देवी व एगुरवास कुंवर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी घर में घुस कर एक लाख रुपये लूटने व मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया है. इसमें दूसरे पक्ष के रामप्यारे सिंह सहित तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज पीएचसी कुदरा में किया गया. इन्होंने थाने में दिये आवेदन में अयोध्या कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, अमित कुमार, रामअनुज सिंह, बबलू सिंह, शुभम सिंह व जीरा देवी को नामजद आरोपित बनाया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नागेंद्र पासवान ने बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मारपीट की गयी है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement