शादी के बाद ससुराल में दुल्हन ने पहले पति के साथ रूम शेयर करने से किया इन्कार, फिर दूसरे ही दिन…

कैमूर : बिहार के भभुआ जिले से एक अजीबों-गरीब घटना सामने आयी है. जहां, एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से फरार हो गयी. जब तक ससुराल वालों को इसका भनक लगता दुल्हन भाग गयी थी. मजे की बात यह है कि दुल्हन ससुराल से खाली हाथ नहीं भागी है. बल्की दुल्हन ससुराल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 3:39 PM

कैमूर : बिहार के भभुआ जिले से एक अजीबों-गरीब घटना सामने आयी है. जहां, एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से फरार हो गयी. जब तक ससुराल वालों को इसका भनक लगता दुल्हन भाग गयी थी. मजे की बात यह है कि दुल्हन ससुराल से खाली हाथ नहीं भागी है. बल्की दुल्हन ससुराल से अपने साथ नकदी और शादी में मिले गहने भी लेकर फरार हुई.

परिवार वालों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पैरों तले जमीन खिसक गयी. नवविवाहिता को घर में ना पाकर परिवार वालों ने जब घर की तलाशी शुरू की तो शादी में मिले तमाम गहनों समेत घर में पड़े करीब 20 हजार रुपये गायब मिले. दुल्हन के गायब होने की खबर रिश्तेदारों के बीच पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार को हुई थी. लेकिन, परिवार के लोगों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए एक रिश्तेदार पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप भी लगाया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी दुल्हन का नाम संगीता कुमारी है और उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपासबतायी जा रही है. भभुआ की रहने वाली संगीता देवी ने अपने 40 वर्षीय बेटे पंकज के साथ संगीता का विवाह कराया था. शादी के बाद संगीता ने कहा कि उसका मासिक धर्म चल रहा है, ऐसे में वह पति के साथ उसके कमरे में नहीं रह सकती. संगीता की इस बात पर परिवार के लोगों ने उसे दूसरे कमरे में रहने के लिए भेज दिया. लेकिन इस घटना के दूसरे दिन जब घर के लोग सो कर उठे तो संगीता घर से गायब थी.

Next Article

Exit mobile version