भितरीबांध गांव की महादलित बस्ती के कई घरों में घुसा पानी
बारिश बंद होने के 48 घंटे बाद भी भरा पानी रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के भितरीबांध गांव में दो दिन से रुक रुक हुई बारिश से महादलित बस्ती के कई घरों में पानी घुस गये. वहीं बारिश रूकने के 48 घंटा बाद भी उक्त गांव में यह समस्या बना हुआ है. इस समस्या से […]
बारिश बंद होने के 48 घंटे बाद भी भरा पानी
रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के भितरीबांध गांव में दो दिन से रुक रुक हुई बारिश से महादलित बस्ती के कई घरों में पानी घुस गये. वहीं बारिश रूकने के 48 घंटा बाद भी उक्त गांव में यह समस्या बना हुआ है. इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने बुधवार को सीईओ भरत भूषण सिंह को आवेदन दिया है. आवेदन में जिला पार्षद सविता देवी, ग्रामीण मिथिलेश राम, शिवकुमार राम सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि पानी का निकासी नहीं होने की वजह से महादलित टोले के कई घरों में पानी घुस गये हैं. जिसके वजह से कभी भी मिट्टी का बना हुआ घर गिर सकता है. इसके अलावे जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है.
बताया है कि करीब 50 एकड़ में रोपनी की गयी धान का पौधा भी उक्त जलजमाव के कारण डूबा हुआ है. अगर, समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया. तो फसल के साथ साथ जान माल का भी हानि होने की संभावना प्रबल है. आवेदन में बताया है कि पूर्व में पानी निकासी के लिए गांव में नाला था. लेकिन, असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर घर बना लिया गयसा है. वहीं इस संबंध में सीओ भरत भूषण ने बताया कि आवेदन मिला है. स्थल का जांच कर जलजमाव से निजात दिलाने का उपाय किया जायेगा.