13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर का बाहा बंद होने से 15 एकड़ भूमि जलमग्न

भगवानपुर : तोड़ी पंचायत के सुगिया पोखर गांव के अगल-बगल स्थित करीब 15 एकड़ भूमि जलमग्न हो गया है. इसका पानी ओवरफ्लो होकर गांव के महादलित बस्ती में भी घुसता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर-जैतपुरकला पथ पर स्थित काली मंदिर के समीप नहर से निकलने वाले बाहा को बसंतपुर के राजवंश साह व […]

भगवानपुर : तोड़ी पंचायत के सुगिया पोखर गांव के अगल-बगल स्थित करीब 15 एकड़ भूमि जलमग्न हो गया है. इसका पानी ओवरफ्लो होकर गांव के महादलित बस्ती में भी घुसता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर-जैतपुरकला पथ पर स्थित काली मंदिर के समीप नहर से निकलने वाले बाहा को बसंतपुर के राजवंश साह व सुगिया पोखर के हिरामन प्रजापति द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर मिट्टी से भराई कर दी गयी है. इसके कारण गांव के अनेक हिस्सों में जलमग्न जैसे हालात पैदा हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण और भी ज्यादा पानी बढ़ने की संभावना है.

इसके कारण अगल-बगल के गांवों में भी पानी घुस सकता है तथा आवागमन भी बाधित हो सकता है. जलजमाव से प्रभावित कई किसानों का कहना है कि खेतों में अधिक पानी हो जाने से उनके रोपे गये बिचड़े नष्ट हो सकते हैं. उनका कहना है कि अगर शीघ्र ही इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो सारे किये कराये पर पानी फिर सकता है. इस समस्या को लेकर जलजमाव से प्रभावित किसानों द्वारा उक्त दोनों अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध स्थानीय अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त स्थान पर जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट जैसे ही आता है वैसे ही थाना को सूचना कर मौजूदा स्थिति से निबटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें