सैकड़ों एकड़ रोपे गये धान के खेत जलमग्न

मोहनिया शहर : प्रखंड के अकोढी गांव के सीवान में रोपे गये सैकड़ों एकड़ धान के खेत जलमग्न हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से चरमरा गयी है. अकोढी गांव के सीवान में 15 दिन पहले ही धान के बिचड़े रोपे गये थे. लेकिन, लगातार हो रही बारिश से खेतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:07 AM

मोहनिया शहर : प्रखंड के अकोढी गांव के सीवान में रोपे गये सैकड़ों एकड़ धान के खेत जलमग्न हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से चरमरा गयी है. अकोढी गांव के सीवान में 15 दिन पहले ही धान के बिचड़े रोपे गये थे. लेकिन, लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है. पानी निकासी की व्यवस्था न होने से रोपे गये धान के बिचड़े सड़ने की आशंका से किसान परेशान हैं, जिसके लिए किसानों ने अधिकारियों से गुहार लगायी है.

सबसे अहम बात यह है कि एक तरफ एनएच दो सड़क, तो दूसरे तरफ रेलवे लाइन है और बीच में खेत हैं. खेतों से पानी निकासी का कोई रास्त नहीं है. अकोढी गांव के दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ खेत में पानी भरे हैं. किसान परेशान हैं कि पानी की निकासी नहीं हुई तो धान के बिचड़े गल जायेंगे. अकोढी गांव के विनोद सिंह, जंगबहादुर सिंह, डब्लू सिंह, नविन सिंह व सन्तु सिंह के साथ-साथ सैकड़ों किसानों के खेत जलमग्न हैं. विनोद सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन का जो पुल है, उसमें मिट्टी भरा है. जबकि, डिड़खिलि के पास एक लोग द्वारा मिट्टी भरने से पानी निकासी बंद हो गया है.

Next Article

Exit mobile version