हाइवे चौड़ीकरण में पेड़-पौधों का होगा पुन: रोपण

भभुआ : मुख्यालय को जोड़ने वाले एनएच 219 के चौड़ीकरण योजना में पेड़-पौधे काटने के बजाये पुन: लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि मोहनिया से लेकर भभुआ के एकता चौक तक लगभग 11 किलोमीटर लंबे पथ के चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा पथ के किनारे लगे पेड़-पौधों को हटाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 5:07 AM

भभुआ : मुख्यालय को जोड़ने वाले एनएच 219 के चौड़ीकरण योजना में पेड़-पौधे काटने के बजाये पुन: लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि मोहनिया से लेकर भभुआ के एकता चौक तक लगभग 11 किलोमीटर लंबे पथ के चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा पथ के किनारे लगे पेड़-पौधों को हटाने को लेकर जिला वन प्रमंडल से अनुमति मांगी गयी थी. इस आलोक में वन विभाग व उच्च पथ के प्रतिनिधियों द्वारा निर्माणाधीन सड़क के किनारे लगाये पौधों की गणना की गयी थी. इस संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत सिंह ने बताया था कि चौड़ीकरण पथ पर बड़ी संख्या में बड़े पेड़ से लेकर छोटे पौधे पहले से ही लगाये गये हैं. पुन: रोपण में बड़े पेड़ हो या छोटे पौधे सभी को मशीन द्वारा अगल-बगल की मिट‍्टी काट कर जड़ सहित उठा लिया जाता है और यही मशीन इन वृक्षों को दूसरे जगह खोदे गये गढ‍्ढों में डाल कर उनका पुन: रोपण कर देती है.

Next Article

Exit mobile version