भभुआ कार्यालय (कैमूर) : विगत जुलाई में प्रदेश के डीजीपी केएस द्विवेदी ने आरा में शाहाबाद प्रक्षेत्र के एसपी, डीएसपी व एसडीपीओ के साथ केसों के डिस्पोजल को लेकर बैठक की थी, जिसका असर अब दिखने लगा है. डीजीपी श्री द्विवेदी ने कैमूर एसपी के माध्यम से मोहनिया और भभुआ के एसडीपीओ व पांच इंस्पेक्टरों पर विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. पुलिस पदाधिकारियों पर यह कार्रवाई लक्ष्य के अनुरूप केसों का डिस्पोजल नहीं करने पर की गयी है. दरअसल, डीजीपी ने जुलाई में जनवरी 18 से लेकर जून 18 तक जिलेभर में दर्ज हुए केस एवं डिस्पोजल किये गये केसों की समीक्षा के लिए आरा में बैठक बुलायी थी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लंबित कांडों की संख्या हर महीने दर्ज
Advertisement
मोहनिया-भभुआ के एसडीपीओ व पांच इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण
भभुआ कार्यालय (कैमूर) : विगत जुलाई में प्रदेश के डीजीपी केएस द्विवेदी ने आरा में शाहाबाद प्रक्षेत्र के एसपी, डीएसपी व एसडीपीओ के साथ केसों के डिस्पोजल को लेकर बैठक की थी, जिसका असर अब दिखने लगा है. डीजीपी श्री द्विवेदी ने कैमूर एसपी के माध्यम से मोहनिया और भभुआ के एसडीपीओ व पांच इंस्पेक्टरों […]
मोहनिया-भभुआ के…
होनेवाले कांडों से ढाई गुना ज्यादा है. डीजीपी ने लंबित कांडों को कम करने के लिए दर्ज कराये गये कांडों के डेढ़ गुना डिस्पोजल का लक्ष्य डीएसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टरों को दिया था. राज्यभर में जहां-जहां दर्ज कांडों के डेढ़ गुना केसों का डिस्पोजल नहीं किया गया है, वहां के डीएसपी, एसडीपीओ और इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण की मांग विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी ने की है. इसी क्रम में कैमूर जिले में मोहनिया के एसडीपीओ रघुनाथ सिंह, भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद, मोहनिया थानेदार मनोज कुमार, भभुआ थानेदार सत्येंद्र राम, भभुआ सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद व मोहनिया सर्किल इंस्पेक्टर राघव दयाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कैमूर एसपी मोहम्मद फरोगुद्दीन ने इन सभी अधिकारियों से पांच दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. अधिकारियों का जवाब डीजीपी को भेज दिया जायेगा. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement