सरकार के स्तर से डीएम को जारी किया गया पत्र
Advertisement
रामपुर बीडीओ की स्थिति स्पष्ट करे जिला प्रशासन
सरकार के स्तर से डीएम को जारी किया गया पत्र भभुआ : निगरानी के हत्थे चढ़ी रामपुर बीडीओ की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. सरकार स्तर से इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी को पत्र जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त […]
भभुआ : निगरानी के हत्थे चढ़ी रामपुर बीडीओ की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. सरकार स्तर से इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी को पत्र जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि रामपुर बीडीओ के संबंध में आप अपने स्तर से छानबीन करके स्थिति स्पष्ट करें. साथ ही रामपुर बीडीओ का प्रभार किसी उपयुक्त पदाधिकारी को भी देने को कहा गया है. गौरतलब है कि गत सप्ताह रामपुर बीडीओ को उनको सरकारी भवन से हर घर नल का जल योजना के तहत पंचायत कुडारी के मुखिया द्वारा रंगे हाथ एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद निगरानी विभाग बीडीओ को अपने साथ ले गया था. हालांकि, बीडीओ रामपुर के निगरानी द्वारा पकड़े जाने की खबर कई दिनों तक जिला प्रशासन के पास अाधिकारिक रूप से नहीं पहुंची थी. इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचलाधिकारी द्वारा बीडीओ के गायब होने का एक सनहा स्थानीय थाने में दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement