भभुआ : नक्सली अजय राजभर व श्याम सुंदर गिरफ्तार
भभुआ/बांका : कैमूर पुलिस ने वर्षों से फरार नक्सली अजय राजभर को झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव तेंदुई से गिरफ्तार कर लिया. लेवी नहीं देने पर उसने रोहतास व कैमूर में दर्जनों नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को इसकी बेसब्री से तलाश थी. वह अपना नाम बदल […]
भभुआ/बांका : कैमूर पुलिस ने वर्षों से फरार नक्सली अजय राजभर को झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव तेंदुई से गिरफ्तार कर लिया. लेवी नहीं देने पर उसने रोहतास व कैमूर में दर्जनों नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को इसकी बेसब्री से तलाश थी. वह अपना नाम बदल कर संगठन से जुड़ा हुआ था.
इधर, बांका जिले के बेलहर थाने के श्रीनगर गांव से नक्सली श्याम सुंदर हेंब्रम उर्फ सोमरा हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया था. मालूम हो कि गिरफ्तार नक्सली थाना केस कांड सं 127/18 का नामजद अभियुक्त था जिसे शनिवार को बांका भेज दिया गया.