शौचालय नहीं बनानेवालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
भभुआ : खुले से शौच मुक्त अभियान को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला समाहरणालय के अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया. जिसमें शौचालय निर्माण के प्रगति में तेजी लाने को लेकर कई निर्देश जारी किये गये. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन लोगों को […]
भभुआ : खुले से शौच मुक्त अभियान को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला समाहरणालय के अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया. जिसमें शौचालय निर्माण के प्रगति में तेजी लाने को लेकर कई निर्देश जारी किये गये. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है अगर उन लोगों द्वारा शौचालय निर्माण नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. साथ ही शौचालय निर्माण में अगर व्यक्तिगत लाभ उठाने के उद्देश्य से किसी भी कर्मी द्वारा कोई गलत कार्य किया जाता है. तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने 31 अगस्त तक जिले को ओडीएफ करने के लक्ष्य के आलोक में पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने और इसे चैलेंज समझ कर टास्क के रूप में पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सात हजार शौचालयों के निरीक्षण नहीं होने को लेकर तत्काल निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही लाभार्थी का नाम, आधार कार्ड, पता तथा बैंक एकाउंट का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने डीएओ, डीईओ, डीडब्लूओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीएसओ आदि को अपने विभाग के कर्मियों को मॉर्निंग और इवनिंग फॉलोअप करने का निर्देश निर्गत करने का भी निर्देश दिया.