बेहतर काम करनेवाले पार्षदों और कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
भभुआ सदर : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पर्षद भभुआ में भी झंडोत्तोलन किया गया. नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नगर पर्षद भभुआ को साफ-सफाई में प्रथम आने और शहर को पूर्ण ओडीएफ करने को लेकर पार्षदों, कर्मियों सहित सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके […]
भभुआ सदर : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पर्षद भभुआ में भी झंडोत्तोलन किया गया. नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नगर पर्षद भभुआ को साफ-सफाई में प्रथम आने और शहर को पूर्ण ओडीएफ करने को लेकर पार्षदों, कर्मियों सहित सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर नप अध्यक्ष, ईओ अनुभूति श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन ने सभी पार्षदों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया. प्रशस्ति पत्र पानेवालों में पार्षद उत्तम चौरसिया, दिनेश गुप्ता, मेनका देवी, उर्मिला देवी, विजय सिंह, त्रिभुवन सिंह, शकुंतला देवी, फरह नाज सहित अन्य व नप के स्वच्छता निरीक्षक संजीव राज झिलमिल, सुकुमार बनर्जी, विनोद प्रसाद, विजय तिवारी, उज्ज्वल कुमार, अभिमन्यु सिंह, राम नवमी सिंह आदि रहें.