किराये के कमरे में रह रहा स्नातक का छात्र फंदे से झूला

भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित वीआइपी कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर स्नातक में पढ़नेवाले एक छात्र ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृत छात्र भभुआ थाना क्षेत्र के बिरभानपुर गांव के महेंद्र प्रसाद राय का इकलौता 24 वर्षीय बेटा बाल मुकुंद राय बताया जाता है. बाल मुकुंद वीआइपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:18 AM

भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित वीआइपी कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर स्नातक में पढ़नेवाले एक छात्र ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृत छात्र भभुआ थाना क्षेत्र के बिरभानपुर गांव के महेंद्र प्रसाद राय का इकलौता 24 वर्षीय बेटा बाल मुकुंद राय बताया जाता है.

बाल मुकुंद वीआइपी कॉलोनी स्थित प्रीतम सिंह के मकान में भाड़े पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था और छोटे बच्चों को पढ़ाता भी था. वह स्वयं एसवीपी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था. इधर, छात्र द्वारा घर के पंखे से लटक कर जान देने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, दरोगा संतोष पांडेय मौके पर पहुंच गये.
लेकिन, मृत छात्र के घरवालों के नहीं होने के चलते बंद दरवाजे को तोड़ा नहीं जा सका. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर छात्र के पिता सहित गांव के मुखिया व सरपंच आये और उनकी मौजूदगी में अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा गया. दरवाजा तोड़े जाने के बाद पंखे से लटक रहे छात्र के मृत शरीर को उतारा गया और कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छात्र द्वारा खुदकुशी की सूचना पर मुहल्ले में काफी संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ जुट गयी. उधर, मौत की सूचना पर उसकी बहन सहित अन्य परिजन भी दौड़े आये और उनके रोने पीटने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. छात्र के बुजुर्ग व बीमार पिता को भी इस दौरान संभाला गया. बहन का रोते-रोते बुरा हाल था. वह बस एक ही रट लगाये जा रही थी कि तीन दिन बाद राखी हउए अब केकरे हाथ में हम राखी बांधब ए भइया.
प्रेम प्रसंग या कुछ और, पुलिस कर रही जांच
बोले थानाध्यक्ष
उपरोक्त मामले में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि पुलिस हर पहलू की जानकारी इकट्ठा कर रही है. छात्र के खुदकुशी मामले में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. फिलहाल युवक का मोबाइल और उसके पास से बरामद कुछ नंबर से मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा.
छह माह से किराये के कमरे में रह रहा था बाल मुकुंद् शव के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट
फांसी लगानेवाला युवक मां-बाप का इकलौता बेटा
कार्रवाई के भय से थाने में जाकर युवक ने मोबाइल फोन लौटाया
कैमूर
गलियों में कीचड़ बना आफत शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं
पिछले दो वर्षों से है स्थिति खराब
इस बस्ती के संजय मल्होत्रा कहते हैं कि वर्षों पहले बस्ती के वार्ड दो की बनी गली इधर पिछले दो वर्षों से खराब हो गयी है. गली में फैला मिट्टी हल्की बरसात में कीचड़ बन जाती है. गली और नाली नहीं बनने से स्थिति नारकीय हो गयी है. पंचायत से लेकर प्रखंड तक जब भी हम लोग इस समस्या को लेकर जाते हैं, तो टालमटोल किया जाता है. शासन-प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.
बोले मुखिया
इस संबंध में खजुरा पंचायत के मुखिया सौरव पासवान ने कहा कि इस बस्ती में नल का जल का कार्य चल रहा है. नल का जल का कार्य पूरा होते ही नली और गली का कार्य भी कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version