झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत
हुडरी में युवक को सांप ने काट, सात घंटे तक परिजन कराते रहे झाड़ फूंक हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने किया मृत घोषित भभुआ नगर : बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में बेड पर सो रहे एक 18 वर्षीय युवक को विषैले सांप ने काट लिया. सांप के […]
हुडरी में युवक को सांप ने काट, सात घंटे तक परिजन कराते रहे झाड़ फूंक
हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने किया मृत घोषित
भभुआ नगर : बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में बेड पर सो रहे एक 18 वर्षीय युवक को विषैले सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद परिजनों द्वारा उसे झाड़-फूंक के लिए एक व्यक्ति के पास ले जाया गया, जहां करीब सात घंटे बाद भी युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ. युवक की हालत गंभीर होने लगी तो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त युवक हुडरी गांव निवासी श्रीनिवास पासवान का बेटा हिमल पासवान है.
इस मामले में पता चला है कि हिमल अपने घर में परिजनों के साथ बेड पर सोया हुआ था. इसी दौरान दीवार के सहारे एक विषैला सांप युवक के बेड पर चढ़ कर उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद युवक तड़पने लगा. इसकी जानकारी परिजनों को लगी,तो युवक को लेकर अहिराव गांव झाड़-फूंक कराने के लिए पहुंच. यहां करीब सात घंटे तक परिजनों ने झाड़ फूंक करवा. लेकिन, जब युवक की हालत काफी बिगड़ने लगी. तो परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर कमलेश कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया.