अब दुनिया के किसी कोने में रह आप मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर चढ़ा सकेंगे प्रसाद

चढ़ावे के प्रसाद को ऑनलाइन घर मंगवाने की भी मिलेगी सुविधा घर बैठे मुंडेश्वरी माता का ऑनलाइन कर सकेंगे पूजा भभुआ कार्यालय : कैमूर पहाड़ी पर स्थित अतिप्राचीन मां मुंडेश्वरी के धाम में अब आप दुनिया के किसी कोने में रहते हुए अपना प्रसाद माता के दरबार में चढ़ा सकते हैं और उस प्रसाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:51 AM

चढ़ावे के प्रसाद को ऑनलाइन घर मंगवाने की भी मिलेगी सुविधा

घर बैठे मुंडेश्वरी माता का ऑनलाइन कर सकेंगे पूजा
भभुआ कार्यालय : कैमूर पहाड़ी पर स्थित अतिप्राचीन मां मुंडेश्वरी के धाम में अब आप दुनिया के किसी कोने में रहते हुए अपना प्रसाद माता के दरबार में चढ़ा सकते हैं और उस प्रसाद को अपने यहां मंगवा सकते हैं. इसके अलावे मां मुंडेश्वरी में आस्था रखनेवाले लोग दुनिया के किसी कोने में रह कर वहीं से प्रतिदिन मां मुंडेश्वरी का दर्शन व पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इसके लिए डीएम नवल किशोर चौधरी की पहल पर जिला प्रशासन काम करना शुरू कर दिया है. डीएम के नेतृत्व में डीआईओ राजीव कुमार व वेबसाइट बनानेवाले एजेंसी के साथ एक बैठक हुई. इसमें उक्त सारी व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया.
वेबसाइट पर होगी माता मुंडेश्वरी की पूरी जानकारी : उक्त वेबसाइट पर माता मुंडेश्वरी धाम की पूरी जानकारी डाली जायेगी. माता मुंडेश्वरी के मंदिर का इतिहास, उसकी महत्ता, ठहरने के लिए होटलों की सूची, गूगल मैप के माध्यम से रास्ता, भौगोलिक जानकारी भी उस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. बाहर से आनेवाले श्रद्धालु वेबसाइट पर दिये गये रास्ते के जरिये आसानी से मुंडेश्वरी पहुंच सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन ठहरने के लिए होटल की बुकिंग भी करा सकेंगे.
ऑनलाइन दे सकेंगे दान भी
उक्त वेबसाइट को इस तर्ज पर तैयार किया जा रहा है कि जो लोग मुंडेश्वरी धाम से हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और वे दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए मुंडेश्वरी धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रतिदिन पूजा-अर्चना व दर्शन कर सकते हैं. मंदिर में लगे कैमरे को वेबसाइट से जोड़ दिया जायेगा. इसका लाइव टेलीकास्ट 24 घंटे जारी रहेगा. जो भी इच्छुक श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना दुनिया के किसी भी कोने में रह कर करना चाहेगा, तो इस व्यवस्था के जरिये आसानी से कर सकेगा.
वेबसाइट पर अन्य पर्यटन स्थलों की भी होगी जानकारी
उक्त वेबसाइट पर मां मुंडेश्वरी धाम के अलावे जिले के अन्य पर्यटक स्थल जैसे तेल्हाड़ कुंड, हरसुब्रम्ह धाम, बख्तियार खां का मकबरा सहित अन्य पर्यटक स्थलों की भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहेगी. ताकि, अगर कोई बाहर का पर्यटक मुंडेश्वरी धाम में दर्शन के लिए आता है, तो वह अपनी इच्छा के अनुकूल अन्य पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण कर सकता है.
ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने की होगी व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मुंडेश्वरी में ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए माता मुंडेश्वरी की वेबसाइट तैयार की जा रही है. उक्त वेबसाइट को डीआईओ राजीव कुमार के दिशा निर्देश में एजेंसी द्वारा तैयार की जा रही है. उक्त एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वेबसाइट पर ऐसी व्यवस्था बनाये कि कोई व्यक्ति दिल्ली, मुंबई सहित विश्व के किसी कोने में रह कर मां मुंडेश्वरी धाम में अपना प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं, तो प्रसाद के लिए मुंडेश्वरी धाम के वेबसाइट पर अंकित बैंक खाते में पैसा जमा करना होगा. इसके बाद स्थानीय व्यवस्थापकों द्वारा उक्त व्यक्ति के नाम से प्रसाद माता के दरबार में चढ़ा दिया जायेगा. समिति की तरफ से इसके लिए कुछ लोगों को मंदिर पर तैनात किया जायेगा. जिस भी व्यक्ति को इसकी जवाबदेही दी जायेगी. वह व्यक्ति प्रसाद चढ़ाने के लिए वेबसाइट पर ऑर्डर करनेवाले व्यक्ति के नाम पर प्रसाद चढ़ा कर उसकी रसीद व प्रसाद को डाक व कूरियर के माध्यम से उसके पते पर भेज भी देगा. वेबसाइट पर ही प्रसाद चढ़वानेवाले व्यक्ति को अपना आवासीय पता देने की व्यवस्था उपलब्ध होगी और इसके लिए एक उचित शुल्क भी समिति द्वारा निर्धारित की जायेगी.
बोले डीएम
नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुंडेश्वरी धाम की वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए वेबसाइट बनानेवाली एजेंसी से भी बातचीत हुई है. हम वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिससे दुनिया के किसी भी कोने में रह कर ऑनलाइन पूजा-अर्चना, प्रसाद चढ़ाने व प्रसाद मंगवाने की व्यवस्था उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version