भभुआ सदर (कैमूर) : आज के कलियुग में समाज में कब कौन-सी घटना कब घट जाये, यह कोई नहीं बता सकता. ऐसी ही एक घटना में एक पिता घर से निकला तो था अपनी बेटी के लिए वर ढूंढ़ने, लेकिन वह जिस जगह बेटी का वर ढूंढ़ने निकला था, उसी जगह पर उसने एक परायी औरत से प्रीत लगा शादी रचा ली और अपने परिवार को भूल उसी परायी स्त्री का हो के रह गया. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचानेवाला व्यक्ति कुदरा थाना क्षेत्र के निमियां गांव का कुमुद शर्मा बताया जाता है.
इधर, पति के नहीं मानने पर पहली पत्नी ने थाना पहुंच कर शिकायत की. इसके बाद पति को हिरासत में लेकर महिला थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पति द्वारा किसी अन्य महिला से शादी करने की बात से इन्कार करते हुए पुलिस के समक्ष बयान में दूसरी महिला द्वारा जादू टोना कर वश में कर लिये जाने की बात कही गयी है.
इधर, दूसरी शादी रचानेवाला व्यक्ति घर नहीं पहुंचा, तो घरवाले उसे ढूंढ़ने निकले, तो इस घटना की जानकारी पत्नी, बच्चों सहित घरवालों को हुई. इसके बाद उसकी पत्नी और बच्चों द्वारा उसे वापस घर लाने का प्रयास किया गया. लेकिन, दूसरी औरत के जाल में फंसा व्यक्ति पत्नी और बच्चों को मारपीट कर भगा देता रहा. यहां तक कि उसे वापस घर भी लाया गया.
लेकिन, पुनः वह बच्चों के साथ मारपीट करते हुए उसी औरत के यहां वापस चला गया. इस बीच व्यक्ति को पहली पत्नी और जवान बेटे-बेटी द्वारा समझाने-बुझाने का तीन वर्षों तक काफी प्रयास किया. लेकिन, दूसरी औरत के मोह में फंसा उक्त व्यक्ति पुनः दूसरी औरत से शादी रचनेवाले स्थान करमचट भाग निकला.
पति की इस करतूत से आजिज पहली पत्नी और उसके बच्चे मंगलवार को भभुआ महिला थाना पहुंचे और महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला से सारी बातें बतायीं. महिला और उसके दो बेटे और बेटी की बातें सुन कर महिला थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध बना कर रह रहे कुमुद शर्मा को पुलिस भेज करमचट से गिरफ्तार करवा थाने लाया गया. यहां उसकी खूब लानत मलानत की गयी. देर शाम खबर लिखे जाने तक आरोपित पति और उसकी पत्नी, बच्चों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी.
उक्त मामले में महिला थानेदार कुमारी अंचला ने बताया कि एक महिला द्वारा अपने पति कुमुद शर्मा के खिलाफ यह शिकायत की गयी है कि उसने दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली है और हमलोगों के साथ मारपीट करता है और जब भी उसे बुलाने या पारिवारिक चलाने के लिए खर्चा मांगते हैं, तो मारपीट कर भगा दिया जाता है. उक्त महिला की शिकायत पर पति को थाने पर ला पूछताछ की जा रही है.