17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में 1224 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

सिपाही भर्ती परीक्षा : 3422 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा : 3422 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षाभभुआ कार्यलय. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला चरण जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र थे. इन केंद्रों पर कुल 4646 परीक्षार्थियों में से 3422 परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 1224 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन सुबह से ही काफी चौकस रहा. इस बार की सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रशासन एवं पुलिस की ओर से खास चौकसी बरती जा रही थी. इसका नतीजा रहा कि बुधवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. साथ ही किसी भी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी कदाचार में पकड़ा नहीं गया, बल्कि पुलिस की चौकसी का नतीजा रहा कि कैमूर पुलिस द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में एक सेटिंग करने वाले गिरोह का खुलसा करते हुए उसके सरगना एवं एक सहयोगी को गिरफ्तार भी किया गया है. परीक्षा केंद्रों के बाहर भी पुलिस की चौकसी पुलिस की नजर न केवल परीक्षा केंद्रों पर रही, बल्कि स्थानीय लॉज, होटल, विवाह भवन समेत कोचिंग संस्थानों और फोटो स्टेट की दुकानों पर भी चौकस नजर रही. जिला नियंत्रण कक्ष से हर एक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष तथा केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी. प्रशासन और पुलिस की सतर्कता का यह आलम था कि परीक्षा केंद्र के दूर-दूर तक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. जिला पदाधिकारी सावन कुमार और आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा स्वयं कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किये. उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिये. परीक्षा केंद्रों पर थी निषेधाज्ञा अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज की परिधी में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लगायी गयी थी. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किये. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया. 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. इसीलिए, परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार साढ़े 10 बजे बंद कर दिये गये. सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी. सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 11 अगस्त को होगा. बिहार पुलिस सिपाही के रिक्त पदों को भरने के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में ली जानी है, जिसका पहला चरण बुधवार को संपन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें