कैमूर : एक-एक कर भिड़े तीन वाहन, दो की मौत
कुदरा (कैमूर) : कैमूर जिले के कुदरा में रविवार की सुबह एनएच दो पर कर्मा गांव के पास एक-एक कर तीन वाहन टकरा गये, जिसमें दो सगे भाई ट्रक के चालक व खलासी की मौत हो गयी. दोनों रोहतास के तिलौथू थाने के तुंभा गांव के विजय ठाकुर के बेटे (चालक) मनोज ठाकुर व (खलासी) […]
कुदरा (कैमूर) : कैमूर जिले के कुदरा में रविवार की सुबह एनएच दो पर कर्मा गांव के पास एक-एक कर तीन वाहन टकरा गये, जिसमें दो सगे भाई ट्रक के चालक व खलासी की मौत हो गयी.
दोनों रोहतास के तिलौथू थाने के तुंभा गांव के विजय ठाकुर के बेटे (चालक) मनोज ठाकुर व (खलासी) मुकेश ठाकुर थे. घायलों में आरटीओ का गार्ड रंजीत कुमार व पिकअप चालक कैमूर के ही चैनपुर थाने के मालिक सराय निवासी 45 वर्षीय लाला राम हैं. गार्ड का इलाज वाराणसी तो पिकअप चालक का इलाज मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
कुदरा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरटीओ शैलेंद्र कुमार कुदरा के कर्मा गांव के पास रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे सासाराम से आ रहे ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे.
इसी दौरान एक ट्रक (BR24GB0203) को रुकवाया, पर चालक ने ब्रेक नहीं लगायी व आरटीओ ने अपनी गाड़ी ट्रक के आगे लगा दी. इसके बाद ट्रक रुक गया और आरटीओ के गार्ड रंजीत कुमार ट्रक की फाइल (कागजात आदि)के लिए गये. उसी दौरान पीछे से एक दूसरे बालू लदे ट्रक (BR26F2723) ने आगे खड़े ट्रक में धक्का मार दिया. इससे अगले ट्रक का चक्का फाइल लेने गये गार्ड के पैर पर चढ़ गया और गार्ड घायल हो गया.
इधर, धक्का मारनेवाले ट्रक में पीछे से आलू लोड कर आ रहे एक पिकअप (UP65DT7628) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बीच में फंसे ट्रक के चालक और खलासी वाहन में ही फंसे रहे. सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम, ग्रामीणों व पुलिस की मदद से पहले पिकअप चालक को पहले बाहर निकाला गया व इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया गया. उसके बाद क्रेन की मदद से बीच में फंसे ट्रक से चालक एवं खलासी को निकाला गया.
इसमें खलासी की तो घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी व चालक की मोहनिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. आरटीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा हुआ है. उनका गार्ड बुरी तरह घायल है, उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. हालांकि कितने वाहन आपस में टकराये हैं. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.