कैमूर : फिल्म की शूटिंग के लिए आयी विदेशी महिला से छेड़खानी

भभुआ (कैमूर) : भभुआ में एक हिंदी फीचर फिल्म के लिए आयी नीदरलैंड की रहनेवाली लारा ग्रूएनवेग के साथ एक युवक ने छेड़खानी की. जानकारी के अनुसार, वह कुछ स्थानीय दोस्तों के साथ भभुआ स्थित एक खादी कपड़े की दुकान से लौट रही थी. इसी दौरान उसके साथ युवक ने छेड़खानी की. महिला के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 8:19 AM
भभुआ (कैमूर) : भभुआ में एक हिंदी फीचर फिल्म के लिए आयी नीदरलैंड की रहनेवाली लारा ग्रूएनवेग के साथ एक युवक ने छेड़खानी की.
जानकारी के अनुसार, वह कुछ स्थानीय दोस्तों के साथ भभुआ स्थित एक खादी कपड़े की दुकान से लौट रही थी. इसी दौरान उसके साथ युवक ने छेड़खानी की. महिला के साथ रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक उलझ गया. फिल्म में नृत्य निर्देशन कर रही कविजुआना व फिल्म यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अरुण पांडेय ने भभुआ थाने में आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में बताया गया है कि 22 दिसंबर की शाम वह और उनके पार्टनर नीतीश भारद्वाज लारा के साथ शहर के सस्ता खादी भंडार नामक दुकान से खरीदारी कर लौट रहे थे, तभी एक युवक आया और आते ही वह लारा के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने लगा. युवक के इस हरकत पर उनलोगों ने जब युवक का विरोध किया, तो वह उनसे उलझ पड़ा और बहस करने लगा.
इस पर जब पुलिस को सूचना दी गयी, तो युवक भाग निकला. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी और मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पूछताछ से पुलिस ने आरोपित को पहचानने का दावा किया है. आरोपित युवक शहर के गवई मुहल्ला वार्ड संख्या 20 का रहनेवाला धर्मराज सिंह बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version