Advertisement
कैमूर में थाने को फूंका डीएसपी समेत 12 घायल
रामगढ़ (कैमूर) : बड़ौरा की युवती शशिकला की कथित हत्या को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने जम कर तांडव मचाते हुए रामगढ़ थाने को दो घंटे के अंतराल पर दो-दो बार फूंक दिया. इसके साथ मोहनिया डीएसपी, इंस्पेक्टर, मेजर सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बुरी तरह जख्मी डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित आधा […]
रामगढ़ (कैमूर) : बड़ौरा की युवती शशिकला की कथित हत्या को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने जम कर तांडव मचाते हुए रामगढ़ थाने को दो घंटे के अंतराल पर दो-दो बार फूंक दिया. इसके साथ मोहनिया डीएसपी, इंस्पेक्टर, मेजर सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बुरी तरह जख्मी डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को रेफर करना पड़ा.
खास बात यह रही कि उपद्रवियों के सामने कैमूर पुलिस पीठ दिखा कर भाग खड़ी हुई और उपद्रवी लगभग दो किमी तक उनका पीछा कर ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे से पीटते रहे. सुबह से लेकर शाम तक जब उनकी इच्छा हुई, तब वे तांडव मचाते रहे.
जब थाने की गाड़ी, रेकॉर्ड व अन्य सामान को जला कर खाक कर दिया और पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया, तो रामगढ़ के दुर्गा चौक पर लाश के साथ धरने पर बैठ गये. देर शाम खबर लिखे जाने तक मृत युवती के परिजन व आक्रोशित लोग हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे.
दरअसल, बड़ौरा की शशिकला 16 जनवरी को पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां 17 जनवरी को उसकी मौत हो गयी.
जब गुरुवार को उसका शव उसके गांव बड़ौरा पहुंचा, तो परिजनों का कहना था कि गांव के ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले मनोज सिंह से पैसा निकालने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने शशिकला की हत्या कर दी.
इधर, पूर्वा एक्सप्रेस के ड्राइवर ने आरपीएफ और जीआरपी को दिये अपने बयान में कहा है कि लड़की पूर्वा एक्सप्रेस के आगे आ गयी और धक्का लगने के कारण वह घायल हो गयी.
इसके कारण ट्रेन वहां खड़ी हो गयी और पब्लिक की सहायता से उसे हटाया गया. इधर, शुक्रवार को परिजन गांव के मनोज सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
इधर, रामगढ़ पुलिस जीआरपी थाने में ट्रेन के चालक द्वारा दिये गये बयान से परिजनों को अवगत कराते हुए कहा कि वे आवेदन दें, उनके भी आवेदन पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इसके बाद परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. सुबह लगभग नौ बजे उपद्रवी रामगढ़ थाने पर पथराव करने लगे. पुलिस कुछ समझ पाती, इससे पहले उपद्रवी थाने में घुस कर पुलिस वाहन सहित जब्त किये गये वाहनों को फूंक दिया और थाने में तोड़फोड़ करने लगे. जब लाइन से पुलिस पहुंची, तो लाठीचार्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को उपद्रव व थाना फूंकने के आरोप में हिरासत में ले लिया.
इसके बाद लोगों ने हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ने के लिए मृत शशिकला के शव के साथ दुर्गा चौक को जाम कर दिया. पुलिस ने समझाने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन पकड़े गये लोगों को छोड़े जाने की मांग को लेकर वे जाम हटाने को तैयार नहीं थे. इसी बीच एक बार फिर आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया, तो आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह व मोहनिया सर्किल इंस्पेक्टर विंध्याचल सिंह उपद्रवियों के चंगुल में फंस गये, जिन्हें बुरी तरह से पीट कर बेसुध छोड़ दिया. इधर, बाकी पुलिस को उपद्रवी पथराव करते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया.
शुरुआत में पुलिस उपद्रवियों पर लाठीचार्ज एवं हवाई फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन आधे पुलिसकर्मी भागने लगे, तो इसे देख मोर्चा संभालनेवाले पुलिस कर्मी भी पीठ दिखा कर जैसे-तैसे भागने लगे. स्थिति यह हो गयी कि लगभग डेढ़ से दो किमी खदेड़ कर ईंट-पत्थर से पुलिसकर्मियों को पीटा और इसके बाद दोबारा थाने में घुस गये और बचे-खुचे फर्नीचर, कागजात एवं पुलिस के सभी रेकॉर्ड को आग के हवाले कर दिया.
इसके साथ पहली बार सुबह में हुई आगजनी के आरोप में हाजत में बंद आधा दर्जन लोगों को भी ताला तोड़ कर साथ लेते चले गये. लगभग आधे घंटे तक उपद्रवी थाना व सड़कों पर उपद्रव मचाते रहे और पुलिस जहां-तहां दुबकी रही. बाद में एक बार फिर दुर्गा चौक पर आक्रोशितों ने सड़क को जाम कर दिया.
डीआइजी के आश्वासन को भी ठुकराया
शाम को डीआइजी राकेश कुमार राठी भी रामगढ़ पहुंचे और मृत युवती के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने आक्रोशित लोगों से शव हटा कर जाम हटाने का आग्रह किया. साथ ही परिजनों को न्याय देने और दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बावजूद देर शाम खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव को सड़क पर ही रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement