दो चचेरी बहनों से मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, ऐसे बची जान

रोहतास : बिहार में रोहतास के सोनहन इलाके की रहने वाली दो चचेरी बहनों से मनचलों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि, बाद में शोर होने पर थोड़ी दूर पर बादलगढ़ में स्थित सीआरपीएफ के कैंप से जवानों ने वहां पहुंचकर दोनों लड़कियों को दरिंदों के चुंगल से मुक्त कराया. इस दौरान एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 10:42 PM

रोहतास : बिहार में रोहतास के सोनहन इलाके की रहने वाली दो चचेरी बहनों से मनचलों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि, बाद में शोर होने पर थोड़ी दूर पर बादलगढ़ में स्थित सीआरपीएफ के कैंप से जवानों ने वहां पहुंचकर दोनों लड़कियों को दरिंदों के चुंगल से मुक्त कराया. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सासाराम भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

घटना जिले के चेनारी इलाके की है. जहां दिनदहाड़े दोनों चचेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रोहतास जिला के चेनारी स्थित दुर्गावती जलाशय घूमने आयी थीं. इस बीच पहले से वहां मौजूद कुछ मनचलों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और उन्हें जंगल की तरफ ले जाने लगेतथा सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. तभी हो-हल्ला सुनकर पास में स्थित सीआरपीएफ कैंप से पहुंचे जवानों ने दोनोंलड़कियों को मनचलों के चुंगल से मुक्त कराया. इस दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें… डांसर की 11 वर्षीय मौसेरी बहन के साथ आर्केस्ट्रा संचालक ने किया दुष्कर्म

Next Article

Exit mobile version