इस्तीफा देने की पेशकश
एसबीआइ की व्यवस्था से तंग हुए मैनेजररामपुर (कैमूर) : बेलांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से जब जमाकर्ताओं को पैसे का लेन-देन करने की बात दिमाग में आती है तो उनके पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन अब जमाकर्ताओं के साथ-साथ बैंक के कर्मी भी व्यवस्था से अजीज होकर कड़ा फैसला लेने पर विवश हैं. […]
एसबीआइ की व्यवस्था से तंग हुए मैनेजर
रामपुर (कैमूर) : बेलांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से जब जमाकर्ताओं को पैसे का लेन-देन करने की बात दिमाग में आती है तो उनके पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन अब जमाकर्ताओं के साथ-साथ बैंक के कर्मी भी व्यवस्था से अजीज होकर कड़ा फैसला लेने पर विवश हैं.
एसबीआइ के शाखा प्रबंधक आरआरपी सिंह बैंक की लचर व्यवस्था से तंग आ कर नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. उक्त शाखा प्रबंधक बैंक की व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर एक बार पहले भी रिजाइन कर चुके थे, लेकिन वरीय अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन देकर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था लेकिन इस बार उन्होंने इस्तीफे का अंतिम निर्णय ले लिया है.
नहीं सुनते वरीय अधिकारी
शाखा प्रबंधक द्वारा जब इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाती है, तो वह कहते है स्टॉफ नहीं है बैंक खोलिये और बंद करीये जमाकर्ता चिल्लाते हैं, तो चिल्लाने दिजिए.