रविवार को शिक्षिका के साथ दुर्गावती नदी के पास घूमने आया था प्रिंस
Advertisement
साथियों को बचाने में डूबे प्रिंस का 16 घंटे बाद मिला शव
रविवार को शिक्षिका के साथ दुर्गावती नदी के पास घूमने आया था प्रिंस दुर्गावती नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्चे के डूबने पर प्रिंस गया था बचाने दुर्गावती जलाशय परियोजना से नदी का बंद कराया पानी, तो मिला प्रिंस का शव रामपुर : प्रखंड के सबार थाना क्षेत्र में रविवार को दुर्गावती नदी […]
दुर्गावती नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्चे के डूबने पर प्रिंस गया था बचाने
दुर्गावती जलाशय परियोजना से नदी का बंद कराया पानी, तो मिला प्रिंस का शव
रामपुर : प्रखंड के सबार थाना क्षेत्र में रविवार को दुर्गावती नदी के मौलवी घाट के पानी में डूबे प्रिंस का शव सोमवार की सुबह आठ बजे यानी 16 घंटे बाद बरामद किया गया. चेनारी पुलिस की उपस्थिति में प्रिंस के शव को सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. शव को चेनारी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल भेज दिया. प्रिंस झाली गांव निवासी सुरेंद्र राम का व सबार मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात रीता कुमारी का 13 वर्षीय पुत्र बताया जाता है.
पता चला है कि रविवार की शाम से लेकर देर रात तक बच्चे को खोजा गया. लेकिन, पता नहीं चल पाया. इसके बाद दुर्गावती जलाशय परियोजना से नदी का पानी बंद कराया गया, तो सोमवार की सुबह में बच्चे का रंगीन गंजी व पैंट दिखाई दिया. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. इधर, घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.
गौरतलब है कि विगत रविवार की शाम चार बजे होली पब्लिक मिशन स्कूल चेनारी की शिक्षिका के साथ दुर्गावती नदी सबार घूमने प्रिंस व अन्य बच्चे आये थे. इधर, घटना के बारे में मृतक की मां रीता देवी ने बताया कि घूमने के दौरान ही दो बच्चे नहाने लगे.
एक बच्चा अधिक पानी में जाने लगा, तो प्रिंस ने अपने साथी को बचाने के लिए शर्ट निकल पानी में कूद गया और बच्चे का हाथ पकड़ कर खिंच लिया. लेकिन, खुद गहरे पानी में चला गया. उसका साथी बाहर तो निकल गया, लेकिन प्रिंस कुमार पानी से बाहर नहीं आ सका. दोनों बच्चों द्वारा हो हल्ला किया जाने लगा कि प्रिंस डूब रहा है.
इधर, स्कूल की शिक्षिका द्वारा परिजन को सूचित किया गया. इसके तत्काल झाली गांव के सरपंच फकरुद्दीन अंसारी ने मल्लाहों को लेकर नदी घाट पर पहुंच खोजबीन चालू कर दी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह भी ग्रामीणों को ले नदी में खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, रविवार देर शाम तक पता नहीं चला. सोमवार की सुबह शव मिलते ही झाली गांव सहित बच्चे के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement