पाक को करारा जवाब पर बंटीं मिठाइयां

मोहनिया नगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाक समर्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किये गये हमले का इंडियन एयर फोर्स ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू जहाजों द्वारा पाकिस्तान के सीमांत क्षेत्रों में चल रहे आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उड़ाने की खबर से हिंदुस्तान के लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 4:14 AM
मोहनिया नगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाक समर्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किये गये हमले का इंडियन एयर फोर्स ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू जहाजों द्वारा पाकिस्तान के सीमांत क्षेत्रों में चल रहे आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उड़ाने की खबर से हिंदुस्तान के लोगों में जश्न का जबर्दस्त माहौल है.
चारों तरफ खुशी का माहौल उमड़ पड़ा है. लोग सड़क पर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया.
जरूरी है पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई
पहली बार किसी सरकार ने इस तरह से पाकिस्तान की बर्बरता का बदला लेने की हिम्मत दिखाई है और पीएम मोदी ने 56 इंच का सीना दिखाते हुए सेना के पराक्रम को बढ़ाया है.
धर्मपाल सिंह
प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था वह 12 दिन में करके दिखा दिया है. पुलवामा में हमारी सेना पर हुए हमले के बाद से यह भारत के स्वाभिमान का मामला था. आज वायु सेना की इस दमदार कार्रवाई का सभी लोग जोरदार समर्थन कर रहे हैं.
उदय शंकर राय
सर्जिकल स्ट्राइक टू से पाकिस्तान को और वहां पनाह लिए आतंकवादियों को करारा जवाब मिला है, जिससे पाकिस्तान डरा हुआ है. फिर से सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए ,वो भी बड़े स्तर पर.

Next Article

Exit mobile version