11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : बरात में नागिन धुन नहीं बजाने पर बैंजो मास्टर की गोली मारकर की हत्या

भभुआ : शहर के कंचन नगर में रविवार की रात आयी एक बरात में नाच के दौरान नागिन धुन नहीं बजाने पर शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने बैंजो मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपित के घर दबिश देते हुए […]

भभुआ : शहर के कंचन नगर में रविवार की रात आयी एक बरात में नाच के दौरान नागिन धुन नहीं बजाने पर शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने बैंजो मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपित के घर दबिश देते हुए घर से 12 कारतूस सहित आरोपित की बाइक जब्त कर ली है. साथ ही हत्यारोपित के पिता और भाई को गिरफ्त में ले लिया है. मृत बैंजों मास्टर रोहतास जिले के अगरेर थानांतर्गत आकाशी गांव निवासी शिवमुनि राम का बेटा धीरेंद्र राम बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात शहर के वार्ड संख्या-5 स्थित कंचन नगर निवासी वशिष्ठ सिंह के बेटी की बरात रोहतास के आकाशी गांव से आयी थी. शादी में नाच का भी प्रोग्राम था. नाच प्रोग्राम के दौरान शराब के नशे में धुत वार्ड संख्या-6 निवासी जितेंद्र सिंह ने हथियार लहराते हुए नागिन धुन बजाने और उस पर नर्तकियों को नृत्य करने का दबाव बनाने लगा. इस दौरान बाजा बजा रहे वादक ने बज रहे गाने के खत्म होने पर नागिन धुन लगाने की बात कही. इस पर नशे में धुत युवक हथियार लहराते हुए गोली चलाने लगा.

आकाशी के जय मां दुर्गा थियेटर के मालिक रविंद्र सिंह के अनुसार, युवक ने हाथ में लिये हथियार से तीन गोली चलायी, जिनमें से एक गोली स्टेज के नीचे बैठे बैंजों मास्टर धीरेंद्र राम की पीठ से होते हुए पेट से आरपार हो गयी. घटना के बाद जब बैंजों मास्टर के शरीर से खून निकलते और गिरता देख नाच प्रोग्राम में अफरातफरी मच गयी. इस बीच, आरोपित बदमाश युवक मौके से फरार हो गया. इधर, गोली से घायल बैंजों मास्टर को उसके साथ आये लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद भभुआ थाने के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और बैंजों मास्टर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आये. इस मामले में पुलिस ने रात में ही आरोपित जितेंद्र सिंह के मकान पर छापा मारा, तो वहां से आरोपित फरार हो चुका था. वहीं, पुलिस ने उसके घर से 12 कारतूस सहित आरोपित की बाइक जब्त कर ली है. साथ ही बदमाश के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है.

बैंजों मास्टर की हत्या मामले में कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद का कहना था कि बदमाश की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. शिनाख्त हो चुकी है. जल्द ही हत्या के आरोपित को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें