Advertisement
सभी बालिका गृहों के सुरक्षात्मक उपायों की करायी जायेगी जांच
भभुआ : असहाय बालिकाओं के भरण पोषण को लेकर सरकार द्वारा संचालित कराये जा रहे विभिन्न जिलों में बालिका गृहों के सुरक्षात्मक उपायों की गहन जांच करायी जायेगी और सुरक्षा मानकों में कमी पाये जाने पर ठोस कदम उठाये जायेंगे. इसे लेकर सरकार स्तर से सभी डीएम व एसपी को पत्र जारी किया गया है. […]
भभुआ : असहाय बालिकाओं के भरण पोषण को लेकर सरकार द्वारा संचालित कराये जा रहे विभिन्न जिलों में बालिका गृहों के सुरक्षात्मक उपायों की गहन जांच करायी जायेगी और सुरक्षा मानकों में कमी पाये जाने पर ठोस कदम उठाये जायेंगे. इसे लेकर सरकार स्तर से सभी डीएम व एसपी को पत्र जारी किया गया है.
बालिका गृहों में बालिकाओं व संवासिनों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए सरकार के विशेष सचिव बिहार सरकार, गृह विभाग, आरीक्षा शाखा द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि बिहार राज्य कुछ जिलों में बालिका गृहों से संवासिनों के लापता होने की घटना प्रकाश में आयी है.
इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए बालिका गृहों के सुरक्षात्मक मानकों का गहन जांच उनमें कमी पाये जाने पर सुधार के लिए ठोस उपाय किये जाये. साथ ही किसी भी स्तर पर सुरक्षा के मामले में बरती गयी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाये. यही नहीं बालिका गृहों की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता वाले विषय की अलग सूची तैयार करायी जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दुबारा न हों.
पत्र में सभी डीएम और एसपी को समय-समय पर सुरक्षा उपायों की स्वयं समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि अभी कुछ माहों के अंदर ही जिले के अल्पवास गृह कुदरा में भी बालिकाओं के सुरक्षा मुद्दे पर उगंली उठी थी, जिसकी जांच अभी करायी ही जा रही है. जबकि, पटना के मोकामा सरकारी आश्रय स्थल से कई बालिकाओं के भाग जाने का मामला भी हाल में ही सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement