सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम
नुआंव : जिले के सीमावर्ती जिला बक्सर के राजपुर थाना अंतर्गत मोहनिया-बक्सर पथ पर देवल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया. इधर, जाम में […]
नुआंव : जिले के सीमावर्ती जिला बक्सर के राजपुर थाना अंतर्गत मोहनिया-बक्सर पथ पर देवल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया.
इधर, जाम में फंसे युवा विकास मंच के युवाओं ने घटनास्थल पर बिगड़ते माहौल को देख घटना की जानकारी नुआंव थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह को दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझा कर किसी तरह से सड़क से जाम को हटवाया व परिजनों को विपदा की इस घड़ी में धैर्य व शांति से काम लेने को कहा.
जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना अंतर्गत धर्मपुरा गांव के ओम प्रकाश मिश्रा किसी काम से सड़क को पार कर रहे थे. इतने में तेज गति से सड़क पर एक अज्ञात वाहन के सीधे टक्कर मारने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित वहां से भाग निकला. पुलिस द्वारा कागजी कार्यवाही करने के बाद शव को बक्सर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हालांकि, घटनास्थल पर कुछ देर बाद राजपुर व बक्सर की पुलिस भी पहुंच चुकी थी.