शुभम के अपहरण के मामले में छोटू का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती थी पुलिस
भभुआ : बार-बार झूठ बोलनेवाला सीवों के नथुनी सिंह की हत्या का आरोपित उनके बेटे का साला सिकठी निवासी बलदाऊ उर्फ छोटू सिंह ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से इन्कार कर दिया है. उसके इन्कार किये जाने के बाद पुलिस को इस बात को लेकर शक और ज्यादा मजबूत हो गयी है कि छोटू पुलिस […]
भभुआ : बार-बार झूठ बोलनेवाला सीवों के नथुनी सिंह की हत्या का आरोपित उनके बेटे का साला सिकठी निवासी बलदाऊ उर्फ छोटू सिंह ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से इन्कार कर दिया है. उसके इन्कार किये जाने के बाद पुलिस को इस बात को लेकर शक और ज्यादा मजबूत हो गयी है कि छोटू पुलिस से अभी कई और महत्वपूर्ण बात छिपा रहा है.
छोटू द्वारा अपनी बहन के ससुर को अगवा कर हत्या किये जाने की बात स्वीकार करने व भभुआ बाजार से अपह्रत शुभम को अगवा करने से इन्कार करते हुए सिर्फ फिरौती मांगे जाने की बात कहे जाने के बाद पुलिस ने अगवा शुभम के विषय में पता लगाने के लिए छोटू समेत जिन लोगों पर शुभम के पिता द्वारा शक जाहिर किया गया था, उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया था.
शुभम के पिता द्वारा जिन पांच लोगों पर शक जाहिर किया गया था, उन सभी लोगों ने लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है. लेकिन, शुभम के पिता से 50 लाख रुपये फिरौती मांगनेवाला छोटू ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से मना कर दिया है.
गिरफ्तार किये गये बलदाऊ उर्फ छोटू को पुलिस ने बुधवार को रिमांड पर पूछताछ के लिए भभुआ थाने लायी, जहां गुरुवार को थानेदार सत्येंद्र राम, एसडीपीओ अजय प्रसाद व एसपी दिलनवाज अहमद ने घंटों उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि जिस स्वीफ्ट कार में खून मिले हैं, वह खून नथुनी सिंह का है.
जब बेहोशी की दवा के बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि वह उसे अपने निजी इस्तेमाल के लिए पहले से रखे हुए थे. छोटू की गिरफ्तारी हुई थी तो उसने पुलिसिया पूछताछ में यह बताया था कि नथुनी सिंह को शहर के वार्ड छह से अगवा करने के बाद स्वीफ्ट कार से ले गये और मरिचांव के पास गला दबा कर हत्या कर दी थी और उनके शव को वाराणसी गंगा नदी में फेंक दिया था.
पुलिस ने उसके निशानदेही पर उक्त स्वीफ्ट कार को मुगलसराय स्टेशन से बरामद कर लिया था और एफएसएल की टीम को उक्त कार की जांच के लिए बुलाया था. एफएसएल की टीम ने उक्त कार की बारिकी से जांच की, तो उसमें खून के धब्बे व बेहोशी की दवा सहित बाल पाये गये थे.
हालांकि, रिमांड पर लिये गये छोटू से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. लेकिन, लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए उसके द्वारा इन्कार किये जाने के बाद पुलिस का शक उसके ऊपर और बढ़ गया है कि वह निश्चित रूप से पुलिस से कई महत्वपूर्ण जानकारी नथुनी व शुभम के मामले में छिपा रहा है. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है़