भभुआ : भभुआ प्रखंड के कुडासन पैक्स अध्यक्ष पर पैक्स प्रबंधक के रूप में अपने पति को ही बहाल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ऐसा आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. इस गैरकानूनी बहाली के विरुद्ध ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने का मांग किया है.
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष ने पैक्स प्रबंधक के पद पर पति को किया बहाल
भभुआ : भभुआ प्रखंड के कुडासन पैक्स अध्यक्ष पर पैक्स प्रबंधक के रूप में अपने पति को ही बहाल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ऐसा आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है. इस गैरकानूनी बहाली के विरुद्ध ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने का […]
इधर इस मामले में कुडासन गांव के ग्रामीण गौरव कुमार, रमजान अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि कुडासन पैक्स अध्यक्ष नीतू पटेल ने पैक्स प्रबंधक के पद पर अपने पति राजीव रंजन सिंह को ही बहाल कर लिया है.
जो पूर्व पैक्स अध्यक्ष हेम सिंह के साला व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पति होने के साथ पैक्स के सदस्य भी हैं.
आवेदन में कहा गया है कि सहकारिता विभाग के नियमों के अनुसार प्रबंधक की नियुक्ति करते वक्त इस बात का ध्यान होना चाहिए कि वह पैक्स का सदस्य न हो व अध्यक्ष से उसका दूर का भी रिश्ता नहीं हो. ग्रामीणों ने इस कार्य में विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता बताते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई करने का मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement