सीरियल ”नजर” में दिखेंगे कैमूर के आमिर सलीम
कर्मनाशा (कैमूर) : कैमूर के आमिर सलीम खान इस समय स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘नजर’ में नमन के रोल में धूम मचाये हुए हैं. आमिर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के करारी गांव के डॉ सलीम खान के बेटे हैं. डॉ सलीम खान मुंबई में होमियोपैथी के डॉक्टर हैं. डॉ सलीम कोलकाता में पढ़ाई […]
कर्मनाशा (कैमूर) : कैमूर के आमिर सलीम खान इस समय स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘नजर’ में नमन के रोल में धूम मचाये हुए हैं. आमिर कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के करारी गांव के डॉ सलीम खान के बेटे हैं.
डॉ सलीम खान मुंबई में होमियोपैथी के डॉक्टर हैं. डॉ सलीम कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चले गये और वहीं प्रैक्टिस करने लगे. साथ ही खाली समय में डॉक्टर थिएटर में भी भाग लेते रहे. छोटा बेटा आमिर सलीम खान के पिता डॉ सलीम खान कहते हैं कि नमन का किरदार निभाने के बाद अब जल्द ही बेटा फिल्मों में हीरो के किरदार के दिखेगा. इसके लिए वह कड़ा संघर्ष कर रहा है.