विद्युत विभाग ही कर रहा बिजली का दुरुपयोग!

भभुआ : जिले में आम उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का दुरुपयोग तो किया ही जाता है. आम उपभोक्ताओं द्वारा दिन के उजाले में ही बल्ब को जलते हुए छोड़ दिया जाता है. इससे विद्युत ऊर्जा की क्षति होती है, लेकिन इस मामले में बिजली विभाग भी पीछे नहीं है. भभुआ विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 6:08 AM

भभुआ : जिले में आम उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का दुरुपयोग तो किया ही जाता है. आम उपभोक्ताओं द्वारा दिन के उजाले में ही बल्ब को जलते हुए छोड़ दिया जाता है.

इससे विद्युत ऊर्जा की क्षति होती है, लेकिन इस मामले में बिजली विभाग भी पीछे नहीं है. भभुआ विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के परिसर में दिन के उजाले में ही पोल पर एलईडी बल्ब जलता रहता है. ऐसा मामला कई दिनों से देखा जा रहा है. इसे देख कर क्या कहा जा सकता है.
बुधवार को बिजली विभाग के कार्यालय में किसी न किसी कार्य के लिए आये उपभोक्ताओं ने कार्यालय के परिसर में दिन में जलते हुए बल्ब के लाइट को देख कर अपने में बातें कर रहे थे. वे लोग अपने में चर्चा कर रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर शहर एसडीओ रंजन कुमार ने बताया कि परिसर में दिन के उजाले में जो एलईडी बल्ब जल रहा है. उसका स्वीच खराब हो गया है. उसे जल्द ही बदला जायेगा, ताकि बिजली का दुरुपयोग नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version