भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात अधौरा थानाक्षेत्र के लोंदा गांव में पत्नी को बड़े भाई के द्वारा पीटने का उलाहना देने गये छोटे भाई को बड़े भाई ने विद्वेष में आकर गोली मार दी. हालांकि, चलायी गयी गोली युवक के पैर में लगने से उसकी जान तो बच गयी, पर बुरी तरह से घायल हो गया. बड़े भाई द्वारा चलायी गयी गोली का शिकार युवक लोंदा निवासी नारायण सिंह का 34 वर्षीय बेटा गोरा सिंह बताया जाता है.
Advertisement
गुस्से में बड़े ने छोटे भाई पर चलायी गोली, हालत गंभीर
भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात अधौरा थानाक्षेत्र के लोंदा गांव में पत्नी को बड़े भाई के द्वारा पीटने का उलाहना देने गये छोटे भाई को बड़े भाई ने विद्वेष में आकर गोली मार दी. हालांकि, चलायी गयी गोली युवक के पैर में लगने से उसकी जान तो बच गयी, पर बुरी तरह से […]
घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि गोरा सिंह और गोली मारने वाले उसके मंझले सगे भाई विजय लाल सिंह के बीच पूर्व से ही जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को वह पिकअप लेकर अधौरा गया हुआ था. इधर, उसके उसके मंझले भाई ने थाली को लेकर उसकी पत्नी कलावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया.
देर रात वह 10 बजे जब घर पहुंचा तो उसने पत्नी को घायल देख उसका कारण पूछा तो पत्नी ने उसके साथ मंझले भाई के द्वारा की गयी मारपीट के बारे में बताया. इसपर वह पत्नी को पीटने के बारे में पूछताछ करने जा ही रह था कि सबसे बड़े भाई के घर में छुपे आरोपित मंझले भाई द्वारा अवैध राइफल से उसपर गोली चला दी गयी, जो उसके पैर में जा लगी.
इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज पर गांव के लोग जुटने लगे और पैर में गोली लगने से घायल गोरा सिंह को देर रात ही तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले की सूचना पर पुलिस आरोपित को गांव में छापा मारा, लेकिन आरोपित पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है. अधौरा पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष कुमार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है फिलहाल वह फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement