बनाये गये हैं तीन काउंटर, तीन शिफ्टों में चलेगा काम

मोहनिया शहर : स्थानीय समेकित चेकपोस्ट पर आज यानी गुरुवार से अब वाहन चालकों को मैनुअल टैक्स नहीं कटाना पड़ेगा. अब विभाग द्वारा ऑनलाइन इंट्री टैक्स वसूली शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए समेकित चेकपोस्ट के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले वैल्यूम के माध्यम या मैन्युअल सिस्टम से इंट्री टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 1:59 AM

मोहनिया शहर : स्थानीय समेकित चेकपोस्ट पर आज यानी गुरुवार से अब वाहन चालकों को मैनुअल टैक्स नहीं कटाना पड़ेगा. अब विभाग द्वारा ऑनलाइन इंट्री टैक्स वसूली शुरू कर दी गयी है.

इसकी जानकारी देते हुए समेकित चेकपोस्ट के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पहले वैल्यूम के माध्यम या मैन्युअल सिस्टम से इंट्री टैक्स की वसूली की जाती थी, लेकिन अब विभाग के आदेश पर गुरुवार को ऑनलाइन इंट्री टैक्स शुरू की गयी, जो 10 बजे दिन से शुरू किया गया है.
इससे अब माल वाहन चालकों को आसानी होगी. सीधे ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार तीन शिफ्टों में टैक्स जमा को लेकर नियम बनाया गया है. इसमें तीन काउंटर बनाये गये हैं, जो तीनों शिफ्ट में चालू रहेंगे. वहीं ऑनलाइन इंट्री टैक्स जमा होने से पारदर्शिता कायम हो जायेगी.
जो भी ट्रक मालिक चाहेंगे. कहीं भी विभाग के साइट पर टैक्स जमा का विवरण देख सकते हैं. टैक्स जमा के दौरान चालक या ट्रक मालिक का नंबर भी इंट्री किया जा रहा है. इससे टैक्स की इंट्री होते ही मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा. इससे ट्रक मालिक व ट्रक चालक को यह जानकारी हो जायेगा कि कितना रुपया टैक्स जमा हुआ. इसकी जानकारी भी मैसेज के माध्यम से मिल जायेगी.
क्या कहते हैं चेकपोस्ट के अधिकारी
इस संबंध चेकपोस्ट के अधिकारी सूर्यकांत ने बताया कि पहले मैनुअल रूप से टैक्स का वसूली की जाती थी, जिसमें प्रतिदिन कितना टैक्स जमा हुआ, मैनुअल रसीद के साथ शाम तक हिसाब देना पड़ता था. लेकिन, अब ऑनलाइन होने से कितनी राशि की वसूली हुई. सभी साइट से जानकारी मिल जायेगी. इससे काफी टैक्स वसूली में पारदर्शिता होगी.
सभी विभागों का अब टैक्स लिया जायेगा ऑनलाइन
मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर स्थित सभी विभाग का टैक्स अब ऑनलाइन सिस्टम से वसूली किया जायेगा. जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा ओवर लोड, ओवर हाइट सहित राजस्व विभाग के बिहार इंट्री टैक्स सहित अन्य टैक्स को ऑनलाइन गुरुवार से कर दिया गया है. इस सुविधा के लागू होने से वाहन मालिकों को काफी फायदा होगा. ट्रक चालक काउंटर पर जाकर टैक्स जमा कर ऑनलाइन रशीद प्राप्त कर निकल सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version