कैमूर : स्कॉर्पियो पलटने से दो की गयी जान, यूपी के आजमगढ़ से कोलकाता जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार
कैमूर के मोहनिया में एनएच दो पर भिट्टी गांव के पास हादसा मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के पास रविवार को एनएच दो पर यूपी से सासाराम की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गयी. इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल […]
कैमूर के मोहनिया में एनएच दो पर भिट्टी गांव के पास हादसा
मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के पास रविवार को एनएच दो पर यूपी से सासाराम की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गयी. इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहीं, घायल चालक को वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृत महिला यूपी के आजमगढ़ के बड़ौना मेहनगर की 35 वर्षीया प्रियंका सिंह व चालक सुधीर कुमार बताये जाते हैं.
बाकी दो घायल भी बड़ौना मेहनगर गांव के ही निलेश सिंह व फुल बंद चौहान बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार सभी लोग यूपी के आजमगढ़ से स्कॉर्पियो से कोलकाता जा रहे थे. जैसे ही भिट्टी गांव के पास स्कॉर्पियो पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. लोगों की मानें, तो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और चालक को नींद आने से अचानक ब्रेक दब जाने के कारण ऊपर उछल कर वाहन पलट गया. स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर सभी घायलों को बाहर निकाला.
दो बाइकों की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र की मिरजवा पंचायत के झरकाहा गांव के पास त्रिवेणीगंज-प्रतापगंज सड़क मार्ग में शनिवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में मो समीर और उनके पांच वर्षीय पुत्र सफरुद्दीन की मौत हो गयी, जबकि चार जख्मी हो गये.
जानकारी के मुताबिक महेशुवा वार्ड नंबर 10 निवासी मो समीर शनिवार की शाम बाइक से पत्नी बीबी अजमुन, पुत्र अजहरुद्दीन व दूसरे पुत्र सफरुद्दीन को लेकर औरलाहा वार्ड नंबर सात में भांजी के द्विरागमन में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना में मो समीर की पत्नी अजमुन व पुत्र अजहरुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक पतरघट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी नीरज कुमार व औरलाहा पंचायत के परसाही गांव निवासी पप्पू कुमार भी घायल हो गये.
घर में घुसी बोलेरो, दो की मौत, दो घायल
रामनगर (पचं) : थाना क्षेत्र के कुम्हिया खुर्द में रविवार की सुबह पांच बजे नियंत्रित बोलेरो एक घर में घुस गयी. इससे दो की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को बोलेरो ने बुरी तरह से रौंद दिया. चारों को इलाज के लिए रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने दशरथ राम को मृत घोषित कर दिया. उसकी मां मायावती देवी को बेतिया रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. घायल दो बच्चों राजबली कुमार व ममता कुमारी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
समस्तीपुर : टैंकर से कुचलकर मां-बेटी की मौत
ताजपुर (समस्तीपुर) : बंगरा थाने के मुर्गियाचक एनएच 28 पर रविवार की सुबह टैंकर ने बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे महिला व बच्ची की मौत हो गयी.
बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे रेफरल अस्पताल से चिंताजनक स्थिति समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. महिला एवं बच्ची की पहचान खैरी निवासी मिथिलेश सहनी की पत्नी प्रियंका देवी व उसकी तीन साल की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई. जख्मी युवक वैशाली जिले के पातेपुर थाने के मुसापुर निवासी गांव निवासी बैद्यनाथ सहनी का पुत्र विनोद साहनी है.