कैमूर : 12वीं वाणिज्य में 85 फीसदी अंक लानेवाली आरूषि बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट
भभुआ : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है. कैमूर जिला मुख्यालय की आरूषि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. 12वीं की परीक्षा में उसे 85 फीसदी अंक मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के भभुआ की आरूषि श्रीवास्तव को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी अंक […]
भभुआ : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है. कैमूर जिला मुख्यालय की आरूषि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. 12वीं की परीक्षा में उसे 85 फीसदी अंक मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के भभुआ की आरूषि श्रीवास्तव को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी अंक हासिल हुए है. आरूषि आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) की पढ़ाई करना चाहती है. आरूषि डीएवी हेहल, रांची की छात्रा है. पिता डॉ सुनील कुमार और मां अर्चना ने बेटी की सफलता का श्रेय बेटी की मेहनत को दिया है. मालूम हो कि दसवीं की परीक्षा में आरूषि ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किये थे.